बॉलीवुड पी आर ओ संजय भूषण पटियाला ने भोजपुरी फिल्म निर्माता, निर्देशक रत्नाकर कुमार को उनके जन्म दिन की शुभकामनाएं दीं।

भोजपुरी इंडस्ट्री को बड़ा करने में रत्नाकर कुमार का योगदान सराहनीय जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए*

भोजपुरी की बहुचर्चित प्रोडक्शन हाउस और म्यूजिक कंपनी के ऑनर रत्नाकर कुमार को पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने आज उनके जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। संजय भूषण पटियाला ने कहा कि रत्नकार कुमार मूलतः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से आते हैं और आज भोजपुरी इंडस्ट्री में उनकी तूती बोलती है। आज उनका जन्मदिन है। इस अवसर पर हम उनको बहुत सारी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। हमारी कामना है कि वे आने वाले दिनों में भोजपुरी इंडस्ट्री को और भी ऊंचायियों पर लेकर जाएँ।
 
संजय भूषण पटियाला ने उनसे जुड़ा एक किस्सा याद करते हुए कहा कि भोजपुरी सिनेमा के निर्माता रत्नाकर कुमार जी का जन्मदिन है। मुझे वो दिन आज भी याद है, जब वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिस में रत्नाकर जी ने कहा था कि हम सिर्फ हिंदी फिल्मों के ऑडियो - वीडियो अपने चैनल पर रिलीज़ करते हैं। भोजपुरी मैं नहीं करता हूँ। इसके बाद बहुत कन्वेंस होने के बाद रत्नकार जी ने भोजपुरी फिल्मो के ऑडियो वीडियो लेना शुरू किये थे और आज के समय में भोजपुरी के सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म  वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के मालिक हैं।
 
उन्होंने कहा कि रत्नाकर कुमार का आज फ़िल्मी दुनिया में एकक्षत्र राज है। इस सब श्रेय उनकी धर्म पत्नी निवेदिता जी को भी जाता है, जो हमेसा उन के साथ सुख और दुःख में खड़ी रहती है। ऐसे तो सैकड़ो फिल्मो का निर्मार्ण रत्नाकर जी ने किया है, पर एक फिल्म है खेसारी लाल यादव के साथ संघर्ष  जो बहुत चर्चा में थी।  अब संघर्ष 2 आने वाली है जल्द ही। रत्नाकर कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Ratnakar Kumar's contribution in growing the Bhojpuri industry is commendable. Happy birthday.

Film PRO Sanjay Bhushan Patiyala congratulated and wished Honor Ratnakar Kumar of Bhojpuri's well-known production house and music company on his birthday today. Sanjay Bhushan Patiala said that Ratnakar Kumar originally comes from Muzaffarpur district of Bihar and today he speaks in Bhojpuri industry. Today is his birthday. On this occasion, we wish him many congratulations and best wishes. We wish that he will take the Bhojpuri industry to greater heights in the days to come.

Recalling an anecdote related to him, Sanjay Bhushan Patiyala said that it is the birthday of Ratnakar Kumar, the producer of Bhojpuri cinema. I still remember that day, when Ratnakar ji said in the World Wide Record Bhojpuri office that we only release audio-videos of Hindi films on our channel.
I don't do Bhojpuri. After this, after many conventions, Ratnakar ji started taking audio videos of Bhojpuri films and today he is the owner of Bhojpuri's biggest platform, World Wide Record Bhojpuri.


He said that Ratnakar Kumar has a monopoly in the film world today. All this credit also goes to his devoted wife Nivedita ji, who always stood by him in happiness and sorrow. Hundreds of such films have been produced by Ratnakar ji, but there is one film, Sangharsh with Khesari Lal Yadav, which was very much discussed. Now Sangharsh 2 is coming soon. Happy birthday Ratnakar Kumar ji

Post a Comment

Previous Post Next Post