कला और साहित्य की नगरी हैं। दतिया

कला और साहित्य की नगरी है , दतिया -- डाॅ.आलोक सोनी 

तुलसी साहित्य अकादमी ने की काव्यगोष्ठी 

दतिया / " उत्कृष्ट कला साधकों के बीच में आकर , आज बहुत ही सुखद अनुभव हो रहा है । तुलसी साहित्य अकादमी इस क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है । सभी साहित्यकारों ने अच्छी रचनाएं सुनाई । कला एवं साहित्य की नगरी है दतिया "--   उक्त विचार तुलसी साहित्य अकादमी , इकाई -- भांडेर के तत्वाधान में ,  शिक्षक अमर सिंह दिनकर के सीतानगर निवास पर आयोजित ,काव्यगोष्ठी में , मुख्य अतिथि की आसंदी से , अनेक अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से विभूषित , सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ.  आलोक सोनी ने व्यक्त किए ।  अध्यक्षता साहित्यकार एसडी शर्मा ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्य अकादमी से पुरस्कृत साहित्यकार डॉ. राज गोस्वामी उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन से साहित्य अकादमी से प्रकाशित कृति लेखक  कमल कांत शर्मा ने किया । स्वागत भाषण कार्यक्रम आयोजक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अमर सिंह दिनकर  ने प्रस्तुत किया । सरस्वती वन्दना  सुनाते हुए मनीराम शर्मा ने कहा -- जहां बिराजी मां पीतांबरा , जग प्रसिद्ध स्थान , गायें  हम दतिया गौरव गान "  भरपूर सराही गई । साहित्यकार  महेश कुमार लक्षकार अनुरागी ने कविता पाठ करते हुए कहा -- " गोरी खेलन आई फाग ,सखियन संग  होरी में ।" भरपूर सराही गई , तो वही पंडित पूरन चंद शर्मा  ने बेहतरीन रचना सुनाते हुए कहा -- " अंधकार  से  लड़ना  है , तो दीपक बनकर जलना होगा , अंधकार को दलना होगा ।" सभी ने तालियां बजाकर रचना का स्वागत किया । कार्यक्रम आयोजक अमर सिंह दिनकर ने कहा --  बोली अमरमूल है बोली ।ये ही विष की गोली । यहीं से बैठते हैं  सिंहासन , यही से जीते डोली ।" सभी ने उनका उत्साहवर्धन किया ।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. राज गोस्वामी ने कहा -- एक मिनट को मांग मोबाइल , की घंटे भर बात । "व्यग्य रचना सुनकर सभी खिलखिला उठे । वही कार्यक्रम का संचालन कर रहे पंडित श्रेष्ठ कमल कांत शर्मा ने कहा -- " हमारे सब से रिश्ते हैं , गांव गांव और शहर शहर में हम ही दिखते हैं ।" बहुत सराही गई।  एसडी शर्मा ने कहा -- स्तरीय की  खोज में , सत्य ही भटक  रहा । "सभी आनंद मय हो गये ।  इस अवसर पर सोने खान , रामस्वरूप बोहरे , आदेश खान , अनीता अहिरवार , शारदा कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे ।आभार आभार आदर्श दिनकर ने व्यक्त किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post