नई दिशा परिवार का 25 वा स्थापना दिवस सह पटना साहिब कला महोत्सव संपन्न



 पटना : सामाजिक संस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार का 25 वा स्थापना दिवस सह पटना साहिब कला महोत्सव बेलवरगंज स्थिति पटना सिटी गिरिराज उत्सव पैलेस मैं समारोह संपन्न हुआ. समारोह का उद्घाटन नंदकिशोर यादव पूर्व मंत्री व सह विधायक ने दीप प्रज्वलन किया उन्होंने नई दिशा परिवार के सदस्यों की सराहना की जिसकी अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक राजेशबल्लभ ने की महापौर सीता साहू ,निशक्तता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार, बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ प्रभात सिन्हा, राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव राजेश राज ,कमलनयन श्रीवास्तव जी ने अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने अपने वाक्य में कहा कि आज की युवा पीढ़ी को समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए आगे बढ़कर पहल करनी चाहिए। आज शिक्षा के साथ-साथ संस्कार व संस्कृति को भी साथ-साथ किए जाने की आवश्यकता है वक्ताओं ने कहा कि पटना साहिब कला संस्कृति का केंद्र सदियों से रहा है यहां के नागरिकों ने इसे जीवंत बनाए रखा है पटना साहिब क्षेत्र गंगा जमुनी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। देश की तरुणाई को बदले हुए स्थिति में राष्ट्र और समाज की कई और रचनात्मक दिशा देनी होगी वक्ताओं ने सरकार के स्तर से भी इस संबंध में लगातार प्रयास किए जाने की आवश्यकता बताई और कहा कि नई दिशा परिवार जैसी संस्थाओं को सरकार का संरक्षण मिलना चाहिए । दिनभर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसके सैकड़ों श्रोता ने आंनद लिए ।


इस अवसर पर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से साहित्यकार प्रभात कुमार धवन को सम्मानित किया गया पटना साहिब शिक्षा सम्मान से मोहित कुमार, नागेंद्र पंडित, मुकेश कुमार वर्मा, इम्तियाज अहमद ,भास्कर कुमार पांडे, रविंद्र कुमार, गौतम कुमार, धनंजय कुमार, पटना साहिब चिकित्सा सम्मान से डॉक्टर अनुजा भारती, डॉ रेशमा शर्मा, डॉ दिवाकर तेजस्वी, डॉक्टर आर पी सिंह ,डॉक्टर सीतेश कर्ण पटना साहिब कला सम्मान से ओमप्रकाश (नृत्य निर्देशक) वागीशा झा (गायिका )सुबोध नंदन सिन्हा( हवाईन गिटारिस्ट) उर्मिला मिश्रा (गायिका )निशा राज (फैशन डिजाइनर),कीर्ति सिंहा (चित्रकला ),सन्नी पटेल ( नृत्य निर्देशक ),दीपक रॉय (गायक ),आशीष आर्यन (नृत्य ), विनोद पंडित (वादक और लोक गायक ),अनीता देवी (लोक गायिका ),आलोक चोपड़ा (अभिनेता ),मोइन अख्तर (निर्देशक ),राजेश राजा (अभिनेता), संजय विशाल (नृत्य निर्देशक ),मोहम्मद वसीम( गायक ),सुमन सांवरिया ( गायक ),राजकुमार भारती (नृत्य), प्रिया राजहंस (गायिका), कन्हैया कुमार सिन्हा (क्रिकेट खिलाड़ी )लाडो पटेल( फैशन शो),लावण्या सक्सेना (मिनी मॉडल), पापिया गांगुली खत्री (गायिका), मुकेश कुमार (गायक ),सोनम गुप्ता ( नृत्य)पटना साहिब गौरव सम्मान से नंदकिशोर यादव (विधायक, पटना साहिब ),अमित कुमार गुप्ता( समाजसेवी ),ओमप्रकाश चंद्रवंशी (समाज सेवी), सोनू महाराजा (समाजसेवी) ,डॉ शिवाजी कुमार( आयुक्त निः सक्तता) को शॉल, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। ओमप्रकाश ,सुबोध नंदन सिन्हा, दीपक रॉय ,सुमन सावरिया, मुकेश कुमार ,वागीशा झा, राजलक्ष्मी ,रवि ग्रुप ,लावण्या, प्रिया राजहंस, उज्जवल, प्रियांशी सनी पटेल ,उजाला ,धर्मेंद्र ,राज कुमार ,भारती ,कविता पांडे, सोनम गुप्ता ,ओम प्रकाश जी के नृत्य एवं संगीत प्रस्तुतियां सराही गई।।अतिथियों का स्वागत संस्था के सचिव राजेश राज ने किया तथा आभार ज्ञापन विजय कुमार गुप्ता ने किया।इस अवसर पर राज किशोर चौरसिया, नागेंद्र पंडित ,मोहित कुमार ,ओमप्रकाश ,रविंद्र कुमार, उजाला राज, कौशल, सन्नी,देवेंद्र, चंद्रशेखर लाल, ऋतुराज आदि सक्रिय रहे ।।


Post a Comment

Previous Post Next Post