बाल उड़ान एवं राष्ट्रीय समारोह 2021 संपन्न

 


पटना: कला एवं संस्कृति की समृद्ध विरासत संजोये पाटलिपुत्र की धरती पर दीदी जी फाउंडेशन की ओर से आयोजित बाल उडान एवं राष्ट्रीय समारोह संपन्न हो गया। नव वर्ष का आगमन और पूरे भारतवर्ष से कर्म योगियों की पदचाप से पाटलिपुत्र की धरती खिल उठी। राष्ट्रीय समारोह का उद्घाटन करते हुए बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा की मैं बाल उड़ान एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह की आयोजक डॉ नम्रता आनंद को बधाई एवं हौसला अफजाई करती हूं कि उन्हांने पाटलिपुत्र की धरती पर भारत के विभिन्न राज्यों से आए हुए कर्मवीरों का सम्मान करने का आयोजन रखा है। उन्होंने कहा कि खासकर बच्चे जो इस बार उड़ान का हिस्सा बने हैं मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। बच्चों के सुनहरे भविष्य से हम सब का भी भविष्य जुड़ा हुआ है और वास्तव में यदि हम बच्चों को हुनर दें उनकी प्रतिभा को तराशे उनमें स्किल डेवलपमेंट दे तो निश्चय ही बच्चे भारत का भाग्य विधाता बनेंगे ।समारोह के आरंभ में उप मुख्यमंत्री रेणु देवी एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । दीप प्रज्वलन के बाद बच्चों द्वारा स्वागत गान गाया गया । साथ ही संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं संस्था की संस्थापिका डाँ नम्रता आनंद ने उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, पूर्व केंद्र मंत्री रामकृपाल यादव, राजीव रंजन प्रसाद (प्रवक्ता जदयू ), समाजसेविका श्रीमती रागिनी रंजन, विद्यानंद विकल ( चेयरमैन राज्य खाद उद्योग ) ,पद्मश्री श्री विमल जैन , श्री बी.के सिंह प्रदेश अध्यक्ष (रालोसपा) ई.भरत कुमार सिंह ( समाजसेवी ) श्री अखिलेश कुमार सिंह पूर्व अवकाश प्राप्त प्रखंड , शिक्षा पदाधिकारी ( फुलवारी शरीफ ) श्री अनिल कुमार वर्मा (अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश) डॉ भोला पासवान ( महामंत्री बिहार राजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ ) को पुष्प गुच्छ शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किए।

फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद ने समारोह के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने छात्र जीवन से ही झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये वह पठन-पाठन लेखन सामग्री वितरण कर गरीब बच्चों के बीच कलात्मक ढंग से कार्यक्रम के द्वारा उचित शिक्षा देने को कृत संकल्पित है। बिहार के सरकारी स्कूल के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है इसी बात को लेकर एक मुहिम छेड़ी हूँ जिसे सरकारी स्कूल के बच्चों को राष्ट्रीय मंच मिले। कार्यक्रम का सफल संचालन अखौरी योगेश कुमार और शिखा स्वरूप ने किया। इस अवसर पर भारत के विभिन्न राज्यों के शिक्षा, चिकित्सा, कृषि,पर्यावरण, पत्रकारिता, समाज सेवा,राजनीति, खेल कूद ,महिला सशक्तिकरण, वन्य जीव संरक्षण आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महारथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। इसके बाद सिपारा के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के बच्चों द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम में अतिथियों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में इन सरकारी स्कूलों के प्रतिभान बच्चों के द्वारा जल-जीवन हरियाली ,साक्षरता , बेटी बचाओं ,बेटी पढाओं , दहेज प्रथा, देश भक्ति, शराब बंदी, कोरोना जागरूकता अभियान आदि कार्यक्रमों आकर्षण का केंद्र मेरठ की आठ वर्षीय बालिका ईया दीक्षित रही जिसें भारत के राष्टपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया है।

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की कटनी से समाजसेवी एडवोकेट मंजूषा गौतम ,महाराष्ट्र से अर्चना मेडेवार, अधिकार राव चीनने, शीतल अमित पाटिल ,भोपाल से राजीव जैन, प्रियंका जैन, मोनिका जैन, दिल्ली से मनीष शर्मा,छत्तीसगढ़ से अल्पना देशपांडे, पश्चिम बंगाल से मनीषा गुप्ता, बिहार से मुकेश हिसारिया, प्रेम कुमार, नीतू नवगीत, संपन्नता वरूण, हर्ष कुमार सिन्हा, अनुराग समरूप, देव कुमार लाल, राजीव, ,डॉ.साकेत सेन गुप्ता ,सुशील कुमार, संजय कुमार, अमित वर्मा, कुंदन कुमार, अंकित पीयूष, राजू कुमार समेत कई लोगों को सम्मनित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post