सुमन सौरभ की रिपोर्ट -
दिलदार_सांवरिया2 को निर्देशित कर रहे है प्रमोद शास्त्री
तन्वी मल्टी मिडिया के बैनर तले निर्माणाधीन भोजपुरी फ़िल्म दिलदार सावरिया 2 की शूटिंग शुरू कर दी गई है। फ़िल्म के निर्माता है दीपक शाह वही इस फ़िल्म को निर्देशित कर रहे है प्रमोद शास्त्री इस फ़िल्म के लेखक एस के चौहान फ़िल्म को संगीत से सजाया है मुन्ना दुबे ने डी ओ पी -जहांगीर सैयद का है फ़िल्म मे कोरियोग्राफी प्रवीण शेलर का है मारधार प्रदीप खड़का का है इस फ़िल्म के मुख्य कलाकारों मे यश मिश्रा,सपना चौहान, अवधेश मिश्रा,बालेश्वर सिंह,चन्दन कश्यप,ज्योति, यामिनी जोशी,संजीव मिश्रा,आशा चौहान,रागनी यादव,ममता, जया पांडे जैसे बेहतरीन कलाकारों से सजी ये फ़िल्म
फ़िल्म के जाने माने निर्देशक प्रमोद शास्त्री जी कहते है की मै धन्यवाद देना चाहूंगा
भाई यस कुमार जी का आपने अपनी 100वी फिल्म को निर्देशित करने का मौका दिया यस भाई भोजपुरी सिनेमा में आप अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित करेंगे ऐसा पूर्ण विश्वास है आपके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं
उनके निर्देशन मे बनी फ़िल्म निर्देशक के रूप में रिलीज फिल्में - रब्बा इश्क ना होवे, छलिया, प्यार तो होना ही था, आन बान शान, दत्तक पुत्र, 24 में रिलीज के लिए तैयार है - भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना, भैया हमारे राम हरे भौजी हमारे सीता, शूटिंग चल रही है दिलदार सांवरिया2
पिछले 3 साल से लगातार बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिल रहा है।
Post a Comment