यु युटुब पर रिलीज हुई शाहिद शम्स व रूपा मिश्रा की फ़िल्म परदेश

सुमन सौरभ की रिपोर्ट -
भोजपुरी  फ़िल्म परदेश रिलीज होते ही मिला दर्शकों का प्यार
https://youtu.be/bi0rwKBAp2c
पलायन की समस्या को इस फ़िल्म मे दिखाया गया है।

और इस फ़िल्म की शूटिंग सिवान गोपालगंज एवं गौतम बुद्ध नगर दिल्ली मे किया गया है और इस फ़िल्म के गानों की शूटिंग मनाली me की गई है और इस फ़िल्म मे सिवान और गोपालगंज के कलाकारों को मौका दिया गया है इस फ़िल्म की जो कहानी सिवान गोपाल गंज की जो मुख्य समस्या है पलायन की या यु कहे की यूपी बिहार के युवा अपना घर परिवार को छोड़ कर बाहर जाने को मजबूर हो रहे है और ज़ब वो बाहर जाते है काम की तलाश मे तो वहां उनकी क्या हालत होती है क्या उन्हें मान सम्मान मिलता है या उन्हें अपमान का सामना करना पड़ता है और उनके जाने के बाद उनके माता पिता की क्या हालत होती है उनके पत्नी और बच्चे किन हालत रहते है किस दर्द मे जीती है इन्ही सब चीज़ो को दर्शाया गया है फ़िल्म परदेश मे इस फ़िल्म के निर्माता शाहिद शम्स जी ने बताया की हमारी फ़िल्म परदेश को उत्तरप्रदेश सरकार के फ़िल्म बंधु विभाग ने सेलेक्ट किया है सब्सिडी के लिए और अभी इस फ़िल्म को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल ने रिलीज किया है इस फ़िल्म को आप यु ट्यूब चैनल पर भी देख सकते है वही इस फ़िल्म को बी फोर यु भोजपुरी टीवी चैनल पर भी प्रसारित किया जा रहा है आगे भी प्रसारित किया जायेगा आप सभी इस फ़िल्म को देखें और मेरा मनोबल बढ़ाये 🙏🙏
और अपना आशीर्वाद दीजिये।

Post a Comment

Previous Post Next Post