अभिनेत्री तनुश्री दत्ता से सम्मानित हुई ब्यूटीशियन अंशू सोनी
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -
कोंच (जालौन) सूबे की राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बॉलीबुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने कोंच की सुप्रसिद्ध ब्यूटीशियन अंशू सोनी को सम्मानित किया। ब्यूटीशियन अंशू सोनी ने फिर एक बार पुनः कोंच का मान बढ़ाया है।उन्होंने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया किबीती शाम लखनऊ के होटल द लिल्ली विल्स में आर जी फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा आयोजित हुये इंडियन गैलमर्स फेस्टिवल आई जी एफ अवार्ड मे 2023 का सेहरा भी अपने सिर बांधा । काया ब्यूटी पार्लर की संचालिका ब्यूटीशियन अंशू सोनी को इंडियन गैलमर्स फेस्टिवल आई जी एफ अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। काया ब्यूटी पार्लर की संचालिका अंशू सोनी को लखनऊ जयपुर सहित विभिन्न मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है।
Post a Comment