टॉयलेट नंबर को मिला बेस्ट सोसियल फिल्म अवार्ड

टॉइलेट नंबर  को मिला बेस्ट सोसिअल फिल्म अवॉर्ड
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट - 
बामचिक सीरीज प्रस्तुत एवम स्वराज्य फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म " टॉइलेट नंबर '  को मिला बेस्ट सोसिअल फिल्म अवॉर्ड ३१ को मिला। संभाजीनगर ( औरंगाबाद ) में रोशनी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल बड़े ही धूम धाम से संपन्न हुआ था | प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फिल्म फेस्टवल में पुरे जगत से करीब १३०० फिल्मे प्रतियोगिता में शामिल हुई थीं। इनमें से कुछ चुनिंदा फिल्मों को ही अवॉर्ड से सन्मानित किया गया | टॉइलेट नंबर फ़िल्म डायरेक्टर शिवाजी सारगे ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि हमारी टीम ने इस फिल्म को बनाने में मेरी काफी मदद की है। सभी कलाकारों ने अपने अपने अभिनय में पूरी जान डाली है|मैं अपने  टीम के सभी कलाकरों का  धन्यवाद् व्यक्त करता हूं। उन्ही की वजह से  अभी तो यह पहला अवॉर्ड है और भी कई सारे फिल्म फेस्टवल में फिल्म प्रतियोगिता में शामिल  कराई जाएगी और भी  कई सारे अवॉर्ड लेकर आएगी  मुझे आशा है। बता दे की फिल्म की शूटिंग पवई मुंबई में अप्रैल में पूरी हुई थी। फिल्म के राइटर डिरेक्टर शिवाजी सारगे  है। प्रोडूसर स्वराज्य फिल्म प्रोडक्शन के प्रोडूसर रमेश, काळे संतोष थोरात,  मनीषा कदम, आर्ट संतोष गाड़े, प्रोडक्शन हेड प्रकाश सिंगारे, असिस्टेंट डायरेक्टर हेमंत तायड़े , शीतल शार्दुल ने संभाला है, फिल्म के कलाकार श्रेय शर्मा, कृपाल सदघर, रौशनी सिंह, सह कलाकार संतोष थोरात , राहुल सुरवड़े , नितिन परिहार ,फिल्म प्रचारक गिरजा शंकर अग्रवाल जी हैं।

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post