ऐण्डटीवी की अभिनेत्री "नेहा जोशी" का मनाया गया जन्मदिन- CINE GLOBAL

एण्डटीवी के फैमिली ड्रामा ‘दूसरी माँ‘ में यशोदा का किरदार निभा रहीं नेहा जोशी ने आज अपना जन्मदिन मनाया। उनका मानना है कि जन्मदिन लोगों से आशीर्वाद लेने का दिन होता है और वह अपने जन्मदिन पर भी काम करना पसंद करती हैं। हालाँकि, उनके साथ काम करने वाले कलाकारों ने जयपुर में जन्मदिन मनाकर उनके इस दिन को स्मरणीय बना दिया।

इस उत्सव के बारे में बताते हुये नेहा जोशी ऊर्फ यशोदा ने कहा, ”मुझे एकदम शांति के साथ जन्मदिन मनाना पसंद है। मेरे लिये इस विशेष दिन को मनाने का सबसे अच्छा उपाय है शूटिंग करना क्योंकि मुझे यह बहुत अच्छा लगता है। इसके साथ ही, सायंकाल, मैं अपने परिवार वालों और निकटवर्ती मित्रों के साथ घर पर या अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट में समय बिताना पसंद करती हूँ। किन्तु इस वर्ष यह बहुत विशेष था, क्योंकि ‘दूसरी माँ‘ के मेरे परिवार वालों ने इसे स्मरणीय बनाने का निर्णय किया। चूँकि, मैं जयपुर में शूटिंग कर रही हूँ, इसलिए अपने परिवार से दूर हूँ और अपने शूटिंग के कारण, मुंबई नहीं जा पाई। टीम मेरे लिये एक सुन्दर केक लेकर आई और केक काटने के बाद हमने कुछ स्वादिष्ट पकवानों का आनंद उठाया। इस नगर में खाने-पीने की बहुत सारी स्वादिष्ट व्यंजन मिलते हैं और यह कहना अनुचित नहीं होगा कि हमने लगभग सारे व्यंजनों को चखा (हँसती हैं)। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इतनी अच्छी इकाई और सह-कलाकार मिले, जिनके कारण हमें कभी यह आभास नहीं होता कि हम घर से दूर हैं।“ उन्होंने आगे कहा, ”मेरा मानना है कि जन्मदिन आशीर्वाद लेने के लिये होता है। इस दिन अपने परिवार, मित्रों, सहकर्मियों और सबसे महत्वपूर्ण सोशल मीडिया के माध्यम से ये अपने दर्शकों के हजारों काॅल्स एवं सन्देश मिले, जिसने मेरे दिन को और भी विशेष बना दिया। उन लोगों को धन्यवाद देने के लिये मेरे पास शब्द नहीं हैं। सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं, संदेशों, पोस्ट और कमेंट्स को पढ़ना मेरे लिये सचमुच बहुत महत्वपूर्ण है। उनका इतना प्यार एवं लगाव मुझे प्रत्येक दिन अपना बेस्ट देने के लिये प्रेरित करता है।“
‘दूसरी माँ‘ में नेहा जोशी को यशोदा के रूप में देखिए, प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात्रि ८:00 बजे, केवल एण्डटीवी पर।
 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post