"ड्रीम गर्ल रंजीता गुप्ता नए प्रोजेक्ट के साथ रखेंगी बॉलीवुड मे कदम" गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -मॉडल व अदाकारा रंजीता गुप्ता ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि मैं उत्तरप्रदेश के जिला इटावा की रहने वाली हूँ। उन्होंने बताया कि जिस जिले से पहले से ही बॉलीवुड व कॉलीवुड अभिनेत्री पिया बाजपेई फिल्म इंडस्ट्री में कार्यरत है। मैंने भी बॉलीवुड मे सफलता हासिल करने का अपना सपना सजोया, और फिर अपने सपने को साकार करने के लिए मॉडलिंग के जरिए फिल्म इंडस्ट्रीज में कदम रख रही हूं। इसी सपना को साकार करने के लिए मैने इटावा से दिल्ली को मूव किया,अक्टूबर 2022 में गाजियाबाद में होने वाले फैशन शो में मैंने भाग लिया। प्राइड ऑफ़ इंडिया की तरफ से आयोजित होने वाले मिस्टर, मिस और मिसेस 2022 मे मुझे बेस्ट रनवे मॉडल ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया। जिससे हमारे परिवार में खुशी का माहौल बना।इससे पहले भी मै अन्य ब्यूटी पेजेंट मे अब तक चार खिताब हासिल कर चुकी हूँ।जिनमे सबसे पहला दिसंबर 2018 मे मिस्टर विनोद अल्हावत के द्वारा संचालित डैलीवुड इंडस्ट्री मे ऑडिशन दिया और फिनाले का टिकट हासिल किया। इसके बाद अपने ही जिले मे होने वाले इटावा महोत्सव मे मिस इटावा द्वितीय रनर अप का ख़िताब जीता। जिसकी न्यूज कवरेज मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट है। इसके तुरंत बाद ही मैंने जून 2019 मे यूजलेसस्टार.कॉम की तरफ से आयोजित होने वाले ब्यूटी पेजन्ट इटावाज नेक्स्ट टॉप मॉडल मे भाग लिया, जिसमे मै टॉप टेन मे खुद को खड़ा रख पायी। यह एक टफ लेवल का कॉम्पीटिशन था।
इसके बाद लॉकडाउन का दौर आया, जिसमे जिंदगी थम सी गयी। इसके बाद मैंने मार्च 2022 मे एफ. के. इंटर्नटैनमेंट की तरफ से आयोजित होने वाले इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल ब्यूटी पेजन्ट मे भाग लिया, जिसमे मैंने मिस इंटेलीजेंट 2022 का खिताब जीता।
अपने हुनर के बदौलत मुझे चार खिताब मिल चुके हैं। रंजीता ने बताया कि मै बचपन से एक प्रसिद्ध मॉडल व अभिनेत्री बनना चाहती थी।पर मुझे इस इंडस्ट्री मे आने की इजाजत स्नातकके बाद मिली। इन ब्यूटी पेजन्ट मे भाग लेने के दौरान मैंने अपनी बेचलरऑफ एजुकेशन की डिग्री भी पूरी कर ली थी।बचपन से ही करिश्मा कपूर की फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं। मुझे भी उन्हीं की तरह ही अच्छी अदाकारा बनना है। मैं सामाजिक,पारिवारिक एवम् समाज को अच्छा व नया संदेश देने वाली फिल्मों में काम करना चाहती हूं। नए प्रोजेक्ट के लिए कई प्रोड्यूसर से बात चल रही है।हमारे मित्र फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल जी हमारा निरंतर अपने तरीके से समस्त मीडिया में हमारी न्यूज प्रकाशित करते रहते हैं। गिरजा शंकर अग्रवाल जी बहुत ही अच्छे एवम नेक इंसान हैं। सर जी हमारा सहयोग बराबर करते रहते हैं।
Post a Comment