मध्य प्रदेश के राम लखन धाकड होगें बीसी आर इंडियाज बेस्ट टीचर्स अवॉर्ड 2023 से सम्मानित होगी।



मध्य प्रदेश के रामलखन धाकड़ होंगे बीसीआर इंडियाज बेस्ट टीचर्स अवार्ड 2023 से सम्मानित। 

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -

नई दिल्ली: अवार्ड तो बहुत होते हैं देश के कौने-कौने में हर रोज अनगिनत अवार्ड होते रहते हैं मगर हमारे बच्चों की शिक्षित करने वाले शिक्षकों को बहुत ही कम लोग सम्मान देते है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। माता-पिता के बाद हमारे बच्चों को सही मार्गदर्शग्न कराने वाले शिक्षक ही होते हैं। शिक्षकों के सानिध्य में फल-फूलकर ही हमारा बच्चा अपने जीवन को जीना सीखता है और एक सफल व्यापारी बनता है या नौकरी हांसिल करता है और ऐसे भगवन स्वरुपी शिक्षकों का सम्मान करना हमारे लिए भगवान का पूजन करने के तुल्य है। जी हाँ, अजय शास्त्री द्वारा आयोजित बीसीआर इंडिआज बेस्ट टीचर्स अवार्ड 2023 से देश के कौने-कौने से चुनकर उन शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा जो इस अवार्ड के सच्चे हक़दार है। आपको बता दे कि रामलखन धाकड़ श्योपुर, मध्य प्रदेश निवासी हैं और बतौर शिक्षक कई वर्षों से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं, रामलखन जी शिक्षक होने के साथ-साथ समाज सेवक भी हैं वह हमेशा प्रशासन के साथ मिलकर समाज सेवा भी करते रहते हैं आपका स्वाभाव सेवा के प्रति हमेशा जागरूक और उत्सुक रहता है।वरिष्ठ पत्रकार सतबीर पांचाल से बातचीत के दौरान आयोजक अजय शास्त्री ने बताया कि बॉलीवुड सिने रिपोर्टर द्वारा आयोजित बीसीआर इंडिआज बेस्ट टीचर्स अवार्ड 2023 से ऐसे ही देश के कौने-कौने से शिक्षा के हुनरबाजों को चुन-चुनकर सम्मानित किया जायेगा। यह अवार्ड उन शिक्षकों को हौंसला प्रदान करने के साथ-साथ गौरवान्वित महसूस करवाता है। समाचार पत्र बॉलीवुड सिने रिपोर्टर उन सभी शिक्षकों को एक नया मुक़ाम देने का प्रयास कर रहा है जो अपनी जिंदगी में कुछ अचीवमेंट करने की चाह रखते है और समाज व देश की सेवा करके भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाना चाहते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post