गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट - प्रसिद्ध मॉडल, एक्ट्रेस सोनी रावत ने बताया कि अभिनय हमारे नग नग में बसा हैं। और आज सोनी रावत की कड़ी मेहनत ही रंग ला रही है। इन्होंने कई फिल्मों, बेबसिरीज में काम करके अभिनय को लोहा माना हैं। अपने बोल्ड पिक के लिए अभिनेत्री सोनी रावत प्रसिद्ध हैं। उन्हें फिल्मों में बोल्ड अभिनय करने में कोई परहेज नहीं है। हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि फिल्म " राम तेरी गंगा मैली ' में अभिनेत्री मंदाकिनी ने अपना बोल्ड सीन देकर राज कपूर की फिल्म को सुपर हिट कर दिया था। तथा मंदाकिनी के खुद के कैरियर में चार चांद लग गए थे। और विश्व प्रसिद्ध अभिनेत्री बन गई थी। तो मैं अपने हुस्न तथा अपने अभिनय से अवश्य ही दर्शकों के दिलो में अवश्य ही राज करूंगी। और एक दिन अवश्य सुपर हिट होऊंगी।
Post a Comment