दुरव्यसन ओर गलत मित्रों से दूर रहें - पत्रकार संजय
एनडीपीएस में हुई , बच्चों की फेयरवेल पार्टी
दतिया / " जीवन में उन्नति करना है तो अच्छे मित्र बनाओ । सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहो , निरंतर पढ़ाई-लिखाई करो , गुरू, माता - पिता का सम्मान करों ,सफलता तुम्हारे चरणों में होगी , एनडीपीएस के चेयरमैन डॉ.आलोक की सफलता से प्रेरणा लें । दुरव्यसन ओर गलत मित्रों से दूर रहें " ---- उक्त विचार न्यू दतिया पब्लिक स्कूल में बच्चों के फेयरवेल पार्टी में , मुख्य अतिथि की आसंदी से , वरिष्ठ पत्रकार संजय तिवारी ने व्यक्त किये । अध्यक्षता स्कूल चेयरमेन डॉ.आलोक सोनी ने की । संचालन सोम्या यादव ने किया ।स्वागत भाषण स्कूल डायरेक्टर महिमा सोनी ने दिया कोरडीनेशन अनुभूति सोनी ने किया । इस अवसर पर डॉ.आलोक सोनी ने प्रेरणादाई उद्बोधन देते हुये कहा --" आगे बढ़ना है तो हतोत्साहित करनेवाले विचारों को तिलांजलि देना होगी । कमजोर तथा हारे हुये लोगों के कमेंट को दरकिनार करके ,जीवन में सफलता के झंडे गाड़ो ।" इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय तिवारी डॉ.आलोक सोनी ने पंजाब सिंह कुशवाहा , भरत यादव,यशप्रताप कुशवाहा ,साक्षी यादव ,ख्वाहिस अख्तर , अनुष्का अहिरवार को प्रशंसा-पत्र तथा पुरूस्कार देकर ,पुरूस्कृत किया । सीमा अहिरवार, अंजलि कौरव , मिथलेश प्रजापति, दीक्षा वर्मा ,प्रियंका कुशवाहा , श्यामलाल प्रजापति , विशाल गौतम , खुशी कुशवाहा ,अर्चना कुशवाहा ,गायत्री कुशवाहा , प्रियंका कुमारी ,नैन्शी गौतम ,रिचा गौतम , जयआनंद गाचले , अमित कुशवाहा ,कृष कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा ,नंदनी नरवरिया ,महक अख्तर ,रवि कुशवाहा , सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे । आभार प्राचार्या संध्या सोनी ने व्यक्त किया ।
Post a Comment