गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -
सफलता पाने के लिए लगन और संघर्ष की जरूरत होती है ऐसा मानना है फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बना चुकी
एंजेलिना भारवा को फिल्म उद्योग जगत में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सराहा गया ।
मुख्य अतिथि श्री संजीव कुमार श्री मनप्रीत सिंह रहे ।
मिस नवी मुंबई 2023 का आयोजन 4 मार्च 2023 को मुंबई के होटल फोर पॉइंट शेरेटन वाशी में किया गया।
यू एंड आई एंटरटेनमेंट द्वारा इवेंट मिस नवी मुंबई 2023 समारोह में बॉलीवुड और टेलीविजन की प्रमुख हस्तिया शामिल हुए , जिन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
यू एंड आई एंटरटेनमेंट द्वारा इवेंट मिस नवी मुंबई 2023 मनोरंजन और फिल्म उद्योग का सम्मान और सराहना करता है और योग्य कलाकारों, फिल्म निर्माताओं और रचनाकारों को सम्मानित करता है जो भारतीय सिनेमा का हिस्सा हैं।
Post a Comment