मध्य प्रदेश के शहर ग्वालियर के युवा अभिनेता फिल्म "असुरा" में विलेन (राना) का किरदार निभा रहे हैं ।सोनोटेक म्यूजिक कंपनी के बैनर तले बनाई गई फिल्म "असुरा" की शूटिंग हिसार (हांसी) हरियाणा में समाप्त हुई है । फिल्म "असुरा" में हरियाणा के फेमस अभिनेता आशु मलिक हीरो और हरियाणा की फेमस और खूबसूरत अदाकारा रवीना विशनोई हीरोइन के किरदार में नजर आयेंगे और फिल्म की दूसरी हिरोइन विनी मित्तल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी । इस फिल्म के निर्देशक आशु मलिक जी हैं , फिल्म के निर्माता हंसराज रैलहन ,लेखक सोनू वर्मा , सिनेमेटोग्राफर विजय राठौर और सह निर्देशक गौरव ( गुरु) हैं । प्रोडक्शन मैनेजर राकेश शर्मा , मेकअप आर्टिस्ट लकी हैं । फिल्म का म्यूजिक सोनोटैक म्यूजिक कंपनी के द्वारा तैयार किया जायेगा । इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता सुधाकर मिश्रा मुख्य विलेन (नागेश्वर) की भूमिका में हैं, मुंबई में कई टीवी सीरियल और फ़िल्मों में काम कर चुके कलाकार अजय कुबेर , वंशू शर्मा , विकास निमिया , बाहत्तर सिंह , जॉली बाबा , शिवानी शर्मा , काशिफ अली ने अभिनय किया है अजय कुबेर ने बताया फिल्म को बनाने में पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है । फिल्म "असुरा" में अजय कुबेर का दमदार अभिनय (राना) के रूप में देखने को मिलेगा इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं के साथ हो रहे।अत्याचार को रोकने में पुलिस की भूमिका को फिल्म के माध्यम से दिखाया जायेगा फिल्म बहुत जल्दी आप सभी दर्शकों के बीच रिलीज़ होगी । अजय कुबेर ने बताया इस फिल्म के डायरेक्टर आशु मलिक जी के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा । आशु मलिक जी एक अच्छे डायरेक्टर , अभिनेता के साथ बहुत नेक दिल इंसान हैं जो पूरी टीम को एक साथ लेके चलते हैं आशु मलिक की अभिनीत और निर्देशित फिल्म "रजनी" अभी हाल ही में सोनोट्क पर रिलीज हुई जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है उनकी हर फिल्म में कुछ नया देखने को मिलता है और "असुरा" फिल्म में भी आपको कुछ नया देखने को मिलेगा जो आप सभी को फिल्म बहुत पसंद आएगी ।।। आप सभी का प्यार हमेशा ऐसे ही मिलता रहे ।
रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल;
Post a Comment