अभिनेता गौरव गिरि के जन्मदिन के अवसर पर गैंगस्टर बबुआ नामक वेब सिरीज़ का शुभारंभ किया गया। इस सिरीज़ की शूटिंग 20 मार्च से बिहार में शुरू की जाएगी। इस सिरीज़ की कहानी एक गैंगस्टर लड़के के ऊपर आधारित है परन्तु गौरव गिरी और उनकी टीम का कहना है कि यह सिरीज़ की कहानी बिलकुल भिन्न है। इस सिरीज़ की कहानी जरूर एक गैंगस्टर लड़के के ऊपर आधरित है परन्तु वो गैंगस्टर कैसे और क्यों बनता है या क्या- क्या करता है , इन सब बातों को बहुत ध्यान रखा गया है। उनका कहना है की इस सिरीज़ को प्रत्येक वर्ग के दर्शक देख सकते है, यानी कि जो साधारणतः जो सीरीज बनती है उसमे अभद्र भाषा शैली का प्रयोग किया जाता है जबकि सिरीज़ गैंगस्टर बबुआ में यह सब बिकुल नहीं होगा। यह सीरीज पूरा परिवार एक साथ बैठ कर देख सकती है।
गौरव गिरि इस सिरीज़ से जुड़े हुए अपनी टीम के बारे में बताया की इस सिरीज़ को "निरी9" (niri9) OTT चैनल के बैनर तले निर्माण किया जा रहा है। इस सिरीज़ की प्रोड्यूसर जंमोनी देवी खुंद है वही इसके निर्देशक बालाजी विश्वनाथ हैं। इस सिरीज़ के मुख्य कलाकार गौरव गिरि, देबस्मिता बनर्जी, रितिका सोनी, कीर्ति, दीपक गोस्वामी, अनुज, नीरज, अभिषेक, दिवाकर, पियश, मलिक मुस्तफा, रवि कौशल और प्रिंस शर्मा इत्यादि हैं। इस सिरीज़ के माध्यम से बिहार के कई कलाकारों प्लेटफॉर्म देने का प्रयास किया गया है। मनोरंजन से भरपूर इस सिरीज़ को जुलाई में रिलीज़ किया जायेगा। मुख्यतः गौरव गिरि की फिल्म सामाजिक होती है परन्तु अब देखना है कि यह सिरीज़ भी किसी सामाजिक मुद्दे पर है या नहीं।
Post a Comment