मराठी फिल्म 'येडुआईच्या नावानं' 18 फरवरी को स्टार 5 लाईव ओटीटी पर प्रदर्शित हो चुकी है। तनुश्री मुव्हीज के बैनर में बनी इस फिल्म का निर्देशन शिरडी, महाराष्ट्र के जानेमाने निर्देशक राज भालेराव ने किया है। इस फिल्म मे रणजीत रणदिवे, कल्पना भावसार, कृष्णा मरकड जैसे कमर्शियल कलाकारों के साथ-साथ शाहरुख पठाण, रश्मी जांभले, स्वाती कदम, मिलिंद सोनवणे, भास्कर कारंडे, इत्यादि ने काम किया है। इस फिल्म में कोरिओग्राफर दिपक रणनवरे कैमरामैन संजय गायकवाड हैं | फिल्म की कथा एक देवी के उपर आधारित है। इस फिल्म में भगवान की भक्ती और आज का विज्ञान , दोनों का सही संयोजन दिखाई देगा | इस फिल्म को सभी तरह से प्रेक्षकों ने अच्छा प्रतिसाद दिया है। फिल्म निर्माता ऋषीकेश राहिंज ने कहा कि इस फिल्म मे कई नये आर्टिस्ट को अवसर दिया गया है | निर्देशक राज भालेराव ने कहा कि फिल्म बहुत अच्छी बनी है और सभी लोग इस फिल्म को देखें और हमारा उत्साहवर्धन करें | राज भालेराव की एक और नयी हिंदी हाॅरर फिल्म "गोवा काॅटेज्" अगले माह मे शुरू होनेवाली है।
Post a Comment