बॉलीबुड अभिनेत्री शिवानी सिंह चौहान नए साल में बॉलीबुड में धूम मचने के लिए बिलकुल तैयार है। शिवानी सिंह चौहान एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने पिछले दस वर्षो के अंतराल में कई बेबसीरीज , फ़िल्म , टी.वी. सीरियल आदि में काम कर चुके हैं जिसे दर्शकों ने सराहा है। अभिनेत्री शिवानी सिंह ने बताया कि फ़िल्म काली रिटर्न, डिजिटल दुल्हन, राजपुताना, शूट आउट एट जे जे, तेरे प्यार में, ब्लैक चीता ,दहशत,पाण्डेय कैसे हो, डायन रिटर्न, एल - 7, चन्द्रमौली के अतिरिक्त टी.वी. सीरीयल सी आई डी, बहू हमारी रजनीकांत, क्राइम पट्रोल,क्राइम स्टोरी, सावधान इंडिया, अदालत, लाल इश्क, छोटी देवरानी, तथा वेबसिरिज मनगण की लैला, मजा की सजा, कामसूत्र, मनमोहिनी , कयामत की रात, गन्दी बात-4, घोष ऑफ़ फ्रेंड में काम कर चुकी हैं। शिवानी ने बताया कि फ़िल्म इंडस्ट्रीज में पदार्पण करने में फ़िल्म डायरेक्टर श्री विकास सिंह जी और फ़िल्म प्रचारक गिरजाशंकर अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा है। इनलोगों को धन्यवाद देती हुँ दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करती हुँ। मैं आशा करती हुँ कि इन दोनों का तथा दर्शकों का भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग मिलता रहेगा।
Post a Comment