अर्चित भोमिआ फिल्म्स के बैनर के तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म रुद्रांश के निर्माता पंकज भोमिआ और मुबारक अली पठान हैं। इसे राजस्थान और दिल्ली के कई मनोरम स्थलों पर फिल्माया गया है जिसकी शूटिंग अब समाप्त हो चुकी है। यह एक थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन नीरज भारद्वाज ने किया है तथा पटकथा भी उन्होंने ही तैयार किया है। फिल्म में कहानी विजय कीर्ति माला, एक्शन पवन शर्मा एवं संगीत एन. भारद्वाज का है। फ़िल्म की कहानी बिलकुल अलग और काफी रोचक है। निर्देशक ने इस फ़िल्म के माध्यम से भोजपुरी फ़िल्म उद्योग से जुड़ी कई समस्याओं को परदे पर उतारने का प्रयास किया गया है जिससे दर्शक के साथ-साथ, फ़िल्म से जुड़े लोग भी अपने आप को कहानी से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। इस फिल्म में प्रियरंजन सिंह, श्वेता शर्मा, छाया सिंह, बुलेट राजा, राजा भोजपुरिया, आराध्या श्रीवास्तव, मधुराज और अनुज गुजर आदि कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म का पि. आर. सिने ग्लोबल (संजना सिंह) हैं।
आपको बता दू की इससे पहले नीरज भारद्वाज ने भोजपुरिया सुल्तान, क़ुर्बान प्यार के नाम, जन्नत-ए-इश्क, 72 घंटे, अघोरी आदि कई हिंदी व भोजपुरी फिल्मों का सफल निर्देशन कर चुके हैं। नीरज भारद्वाज की एक वेब सीरीज आने वाली है जिसका नाम है काण्ड। इस वेब सीरीज की शूटिंग भी लगभग समाप्त हो चुकी है।
Post a Comment