भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह का जलवा अब भोजपुरी के बाद मगही गानों में भी दिखा है, क्योंकि आज अक्षरा सिंह की मगही गाना 'हसले घरवा बसो है बेटा' रिलीज हुयी है। यह गाना वेद एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुयी है जिसमें अक्षरा की खूबसूरत आवाज के साथ मेल वॉइस शिव कुमार बिक्कू का है। यह एक मगही लोक गीत है, जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
वहीं, 'हसले घरवा बसो है बेटा' को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि यह गाना बेहद खूबसूरत और प्रासंगिक है। मुझे यह गाना करके बहुत मजा आया, उम्मीद है मेरे फैंस और चाहने वालों को भी खूब पसंद आएगी। मगही, भोजपुरी की तरह बिहार की भाषा है, इसलिए मुझे इसमें काम करने को कोई दिक्कत नहीं हुई। यूं कहें कि भोजपुरी से बेहद करीब है मगही। वैसे भी एक कलाकार के नाते नई चीजें ट्राय करना मुझे बहुत पसंद है। यह गाना आपके दिल को छू लेगी, इसलिए मेरे बाकी गाने की तरह इस गाने को भी भरपूर प्यार और आशीर्वाद दीजिये।
आपको बता दें कि अक्षरा सिंह की मगही गीत 'हसले घरवा बसो है बेटा' के प्रोड्यूसर कुणाल कुमार, संगीतकार प्रियांशु सिंह, लिरिक्स मोजिब रहमान और डिजिटल हेड कुमार सागर हैं।
लिंक : https://youtu.be/LmR9fYYsrQA
Post a Comment