बिहार के देशी हीरो कहे जाने वाले गौरव गिरि की नई वेब सीरीज BRO6 का पोस्टर आउट किया गया है।।
BRO6 बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले का code नंबर है।। पर इस सिरीज़ की कहानी मुज़फ़्फ़रपुर के किसी व्यक्ति विशेष को ध्यान पे रख कर नहीं बनाई गई है।। यह एक काल्पनिक कहानी है।। इसमें दर्शकों को मार - धार , थिरल, सस्पेन्स, राजनीति जैसी कहानी देखने को मिलेगी।।
इस सिरीज़ में बिहार के कलाकारों ने ही काम किया यह पूरी तरह से मेड इन बिहार की वेब सेरीज़ है।
इस सिरीज़ का निर्देशक गौरव गिरि ने ही किया है, इसका निर्माण गोस्वामी फ़िल्म प्रोडक्शन के द्वारा किया गया है ,और इसके प्रोड्यूसर है पंकज सिंह और बात करे कि इस सिरीज़ में कलाकरों की तो गौरव गिरि के साथ वैभव कुमार, मल्लिक मुस्तफ़ा, सुमित सिंह, अभिषेक जाटव, निगम पांडेय नितेश पासवान , अवनीश महादेवन और जयप्रकाश गिरी इत्यादि ने मुख्य भूमिका निभाई है।।
Post a Comment