सुमन सौरभ कि रिपोर्ट -
चर्चित अभिनेता शाहिद शम्स कि बेटी एशिया मे लहरा रही है परचम
मै बात कर रहा हु जोया शम्स के बारे मे जो अभिनेता शाहिद शम्स जी कि बेटी है और वो इस समय चुइंग एशिया कार्यक्रम कि हिस्सा बनी हुई है और ये हमारे भारत के लिए गर्व कि बात है।
कि जोया शम्स भारत के तरफ से इस कार्यक्रम मे अकेले गई हुई है और ये कार्यक्रम वी टीवी चीन पर प्रसारित किया जा रहा है जिस कि शूटिंग थाईलैंड कि राजधानी बैंकॉक मे कि जा रही है।अभिनेता निर्माता शाहिद शम्स ने बताया कि ये हमारे लिए और पुरे भारत के लिए गर्व कि बात है कि वो इस
कार्यक्रम कि हिस्सा बनी मै बहुत ख़ुश हु कि जोया शम्स अपने ज़िन्दगी मे कुछ बेहतर करे यही कामना है आशीर्वाद है तो आइये हमारे सिने जगत कि टीम के तरफ से भी जोया शम्स जी को ढेरों शुभकामनायें बधाई आप ऐसे ही निरंतर उच्चाई को छुए यही हम सब कि कामना है।
Post a Comment