सुमन सौरभ कि रिपोर्ट -
अभिनेता चंदन सिंह कि परिवारिक भोजपुरी फ़िल्म कलयुग के राम का ट्रेलर हुआ रिलीज
इस फ़िल्म का ट्रेलर वेव म्यूजिक के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज किया गया है।
जिसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है।
अभिनेता चन्दन सिंह ने बताया कि ये फ़िल्म को लेकर मै काफ़ी उत्साहित हूँ एक बार इस फ़िल्म का ट्रेलर आप सभी जरूर देखे और मेरा हौसला अफजाई करे मेरी भोजपुरी फ़िल्म कलयुग के राम का ट्रेलर वेव म्यूजिक पर आज सुबह 6:30 बजे ऑन एयर किया गया है। इस फ़िल्म के निर्माता राम विनय सिंह व राकेश तिवारी है वही इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है सुजीत वर्मा ने संगीत से इस फ़िल्म को सजाया है साजन मिश्रा ने इस फ़िल्म के गीत लिखें है डॉ सागर व आशुतोष तिवारी ने कथा सुजीत वर्मा,शशि रंजन द्विवेदी पटकथा व संवाद शशि रंजन द्विवेदी का है छयंकन इमरान के संकलन रंजीत प्रसाद कला विनय यादव,गोविन्द मौर्य कार्य कारी निर्माता आशीष दुबे जल्द ही ये फ़िल्म सिनेमाघरो तक जाएगी।
Post a Comment