पिता पुत्र कि जोड़ी इंडस्ट्री मे मचा रहे धमाल

सुमन सौरभ कि रिपोर्ट -
पिता पुत्र की जोड़ी पहली बार भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री मे मचा रहे है धमाल
सुरेंद्र मिश्रा अपने पुत्र विवेक मिश्रा के के साथ इनदोनो पिता पुत्र कि जोड़ी ने दर्जनों फ़िल्में लिखें जिनके वर्णन इस प्रकार है।
बेज़ुबान, सिंदूरदान, माता कि चौकी, अपहरण, सजनवा कैसे तेजब, सर्वगुण संप्पन, जय वट सावित्री मईया, सुरक्षा, रिटर्न टिकट,लंदन जाके फस गया यार, रिद्धि सिद्धि, बेडा पार करी मईया पिता पुत्र कि इस जोड़ी का इंडस्ट्री मे काफ़ी चर्चा हो रहा है इनदोनो कि जोड़ी कि इंडस्ट्री मे काफ़ी डिमांड है।

लेखक सुरेंद्र मिश्रा इंडस्ट्री को काफ़ी हिट फ़िल्में दिया है उन्होंने भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री को 200 से अधिक फिल्मों की कहानी लिखें है,और अब सुरेन्द्र मिश्रा  अपने पुत्र विवेक मिश्रा के साथ फ़िल्म कर रहे है।
 सुरेंद्र मिश्रा से एक बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि अभी मेरे  और मेरे पुत्र द्वारा लिखी भोजपुरी फ़िल्म सास अठन्नी
 बहु रुपईया"
कि शूटिंग चल रही है जिनके निर्माता है अंशुमन सिंह जी और इस फ़िल्म के निर्देशक है विष्णु शंकर बेलु, जी है इस फ़िल्म कि अभी शूटिंग चल रही है।सिने जगत कि पूरी टीम के तरफ इस फ़िल्म के पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाये

Post a Comment

Previous Post Next Post