*डायरेक्टर विकास बहल जी के डायरेक्शन में बनी बॉलीबुड फिल्म ,, गणपत ,, आज 20 अक्टूबर को पूरे भारत में रिलीज हो गई , यदि कोई अभिनेता है तो उसका यह सपना जरूर होगा की ऐक बार वह शदी के महानायक बच्चन साब के साथ काम जरूर करें और वह सपना हमारे बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध अभिनेता बड़े भैया देवदत्त बुधोलिया जी का पूरा हुआ !*
*अमिताभ बच्चन जी और टाइगर श्रॉफ के साथ हमारे बुधोलिया जी भी ऐक नये लुक में नजर आएंगे फिल्म व बड़े भैया को ढेरों शुभकामनायें व बधाई ऐसे ही अपने बुंदेलखंड का नाम रोशन करते रहे !*
Post a Comment