जिउतिया पर्व के शुभकामनायें के साथ जय हो मईया थावे वाली का फर्स्ट लुक लॉन्च
अभिनव आर्ट्स, शम्स म्यूजिक प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म जय हो मईया थावे वाली का फर्स्ट लुक जारी
जिउतिया पर्व के पावन मौक़े पर आज इस फ़िल्म का फर्स्ट पोस्टर जारी किया गया
फ़िल्म के पोस्टर को देखने से पता चलता है।
कि ये फ़िल्म भक्ति व पौराणिक कथा पर आधारित है। जिसे इस दुर्गा पूजा के अवसर पर आप सभी के बिच रिलीज होंगी
वही आपको इस फ़िल्म मे पहली बार लॉलीपॉप फेम जाहिद अख्तर एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे | इनके साथ भोजपुरी कि सुपर हिट ऐक्ट्रेस जूही पांडे काम करते दिखेगी
वही इस फ़िल्म मे शाहिद शम्स साथ साथ अक्षय सिंह जूही राय जैसे कई फ़िल्मी कलाकार नजर आ रहे है।
ये फ़िल्म ही आप सभी देख पायेंगे कि जाएगी आपको बताते चले कि इस फ़िल्म के निर्माता व निर्देशक शाहिद शम्स है। इस फ़िल्म मे कथा पट कथा संवाद व गीत - जाहिद अख्तर का है सह निर्माता अक्षय सिंह,सह निर्देशक अखिलेश सिंह, इस फ़िल्म मे संगीत सूरज जी पवन यादव का है छ्याकन रोहित राज,एडिटिंग प्रतीक यदुवंशी,इस फ़िल्म के पीआरओ सुमन सौरभ है।
इस फ़िल्म के केंद्रीय भूमिका मे शाहिद शम्स, जाहिद अख्तर,जूही पांडे,अक्षय सिंह,जूही राय,अरविन्द सिंह, पुजा प्रिया,राजेश सिंह,धन्नू व अन्य कलाकार नजर आएंगे।।
Post a Comment