ग्लोबल फिल्म टेलिविजन और आर्टिस्ट्स फेडरेशन के नेशनल जोइंट सेक्रेटरी बने दिलशाद एस खान
मुंबई। मुंबई के जाने-माने मुंबई हलचल के संपादक और अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के महाराष्ट्र अध्यक्ष दिलशाद एस खान को ग्लोबल फिल्म टेलिविजन और आर्टिस्ट्स फेडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट बीरेन दवे और नेशनल चेयरमैन डॉक्टर के विजयाराघवन द्वारा दिलशाद एस खान को ग्लोबल फिल्म टेलिविजन और आर्टिस्ट्स फेडरेशन का नेशनल जोइंट सेक्रेटरी बनाया गया जिसके चलते दिलशाद खान के चाहने वालों ने. दिलशाद खान को मुबारकबाद दी और जीवन में ऐसे ही आगे बढ़ने की शुभेच्छा दी।
Post a Comment