अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच को लुक मैं हेमामालनी जी और श्रीदेवी जीं की जैसी माना जाता है उनकी ब्यूटीफुल आँखों को देख़ कर कोई भी उनको अपने प्रोजेक्ट में लेने से ना नहीं बोलता उनकी पर्सनालिटी किसी भी इंटरनेशनल मॉडल से काम नहीं समझी जा सकती लेकिन अनुप्रिया जी ने फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल जी से बात की और उनको बोलो एक एक्ट्रेस का ब्यूटीफुल होना ही नहीं उसका बिहेवियर इंपोर्टेंट होता है ।अगर मैं ब्यूटीफुल हू और मुझे किसी के साथ अच्छे से बात करना नहीं आये तो मैं एक अच्छी ऐक्ट्रेस हो ही नहीं सकती मुझे सबसे पहले अच्छी इन्सान होना चाहिए इंडस्ट्री मैं आज कल बहुत कम्पटीशन हो गया है हर लड़की अपने मैं बहुत सुंदर है मेरा कहना है मैं अगर फेस से ब्यूटीफुल हू तो बिहेवियर से अच्छी होनी ही चाहिए तो ही मैं सुंदर हो सकती हू बिकॉज़ सुंदर लड़कियों की कमी नहीं है इंस्ट्री मैं अभी मैं अपने काम की बात करूँ तो आज कल मैं अपने बहुत सारे प्रोजेक्ट मैं बिजी हू मैंने अभी दुनिया मैं अपना नेम करना है कभी कभी इंस्ट्री मैं ऐसे लोग मिलते है जिनके साथ काम करके बहुत अच्छा और फ़ैमिली जैसा लगता है और कभी मीटिंग और ऑडिशन मैं आप को समझता है इनके साथ मुझे काम नहीं करना मैंने जो बात फर्स्ट कही थी बिहेवियर और लड़कियों की भी मैंने इंस्ट्री मैं बहुत ग़लतिया देखी है आज कल लड़कियाँ competition की वजह से और घर से आने के बाद एक दम से काम काम के चरक मैं कुछ ग़लत काम करने लगती है आगे बड़ने के लिये इस वजह से ना वो आगे आ पाती है ना और दूसरी लड़कियाँ बट अगर लड़कियाँ अपने आप ठीक से और सब्र से काम करे तो मुझे लगता है जल्दी और अच्छा काम मिलता है टाइम लगता है। पर मिलता ज़रूर है मेरा न्यू सोंग आपके सामने जल्दी आने वाले है। जो मैं दुबई मैं करके आयी हू मेरे 3 सोंग एंड अभी कुछ दिन पहले ही मैंने हिन्दी मूवी का आइटम सोंग भी किया हैं वो मूवी जल्दी आये प्रे करती हू ऊपर वाले से और न्यू मूवी का प्रोजेक्ट चल रहा है जिसमे मैं लीड के रूप मैं हू।
Yes very impressive
ReplyDeletePost a Comment