इस स्वतंत्रता दिवस रिलीज़ होगी गौरव गिरि के निर्देशन में बनी हुई फ़िल्म "झुमरी"

इस स्वतंत्रता दिवस रिलीज़ होगी गौरव गिरि के निर्देशन में बनी हुई फ़िल्म "झुमरी" 
पहली बार बिहार में  बाल- विवाह  पे बानी हुई फ़िल्म "झुमरी" इसी 15 अगस्त को जी एफ इ मिनी थिएटर चैनल पे रिलीज़ की जा रही है। इस फ़िल्म की कलाकार की बात करे तो पूरे कलाकार बिहार से ही है जैसे मुख्य कलाकार के तौर पे आदित्य राज, आकृति वर्मा, माही राज, पिंकी सिंह, सतीश सहनी, मल्लिक मुस्तफा, जयप्रकाश गिरि, अर्चना सिंह, अवनीश महादेवन, अभिषेक जाटव, सुमित सिंह ,केवल मिश्रा इत्यादि है और उन सबने बहुत  अच्छा काम किया है। इस फ़िल्म के गोस्वामी फिल्म्स प्रोडक्शन ने निर्माण किया है और इस फ़िल्म के निर्माता कामनी वर्मा है , वही निर्देशन गौरव गिरि ने किया है।
झुमरी फ़िल्म की कहानी की बात करू तो यह एक सामाजिक फ़िल्म है । इस फ़िल्म की कहानी एक बच्ची पे आधारित है जिसका बाल- विवाह किया जाता है और उस बच्ची से साथ दुष्कर्म भी हो जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post