साइन केयर प्रोडक्शन बैनर तले हिंदी सिनेमा स्कोप फिल्म 2019 जस्ट लाइफ का मुहूर्त मौरिसस कलाकारों के साथ
आज दिनांक 2 जून दिन शुक्रवार को साइन केयर प्रोडक्शन बैनर तले हिंदी सिनेमा स्कोप फीचर फिल्म 2019 जस्ट लाइफ टू स्टेप अवे का शुभ मुहूर्त क्रांतिकारी भूमि मेरठ कैंट औघड़नाथ शिव मंदिर काली पलटन में हुआ फिल्म में मुख्य कलाकार अनीता भारद्वाज आरती पाल ऋषिकेश दीपमाला वर्मा सेफाली अग्रवाल आगरा कनिका वर्मा राधिका अरोड़ा सहारनपुर खुशबू नगला ताशी मेरठ ऋषि राज उनियाल राजपाल गोसाई गजेंद्र सिंह हिमांशु पवार मोनू पाल चैरी गिल मेरठ बबीता नारंग दिल्ली दिव्या उर्फ रश्मि भल्ला फरीदाबाद,आशु कपूर (जीतू), नरेन्द्र शर्मा, संजना दिल्ली , रोजी रानी चरथावल मुथरा, ली मैक अप मैन देहरादून, आदि कलाकारों ने फिल्म के मुहूर्त में भाग लिया इस फिल्म में विदेशी कलाकार मॉरीशस से सुवीधा रामलोगुन, पूरुन मित्रानंद,साथीएन तनावेन,अमितकर सुम्मेसुर,भी हिस्सा ले रहे हैं फिल्म के निर्माता निर्देशक साइन केयर प्रोडक्शन प्रवीण कुमार ने बताया की फिल्म एक वैश्विक महामारी पर आधारित है जिसमें समाज को घातक बीमारियों से बचने का भारत के नागरिकों को एक संदेश देती है यह पारिवारिक फिल्म के साथ-साथ सामाजिक फिल्म भी है हमारे मुख्य मीडिया पार्टनर श्री अवतार सिंह गिल संपादक दैनिक
चैलेंजर रिपोर्टर है इस फिल्म में उनका बहुत-बहुत सहयोग है ईश्वर से प्रार्थना करते हुए प्रवीण कुमार ने बताया की की ऐसी फिल्में भारत में बहुत कम बनती है जो हमारे फिल्मी इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है
Post a Comment