ऑनलाइन पढ़ाई की सफलता के बाद एक और शॉर्ट फिल्म "टॉयलेट नंबर ' का मूहूर्त सम्पन्न

ऑनलाइन पढ़ाई  की सफलता के बाद एक और शॉर्ट फिल्म " टॉयलेट नं ' का मुहूर्त संपन्न                             गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -   पवई मुंबई के निटी में एक समाज को एक नया संदेश देने के लिए बनाई जा रही शॉर्ट फिल्म" टॉयलेट नंबर ' का बहुत ही विशाल रूप में गणेश पूजन करते हुए मुहूर्त किया गया। मुहूर्त के अवसर पर  बॉलीवुड के एवम फिल्म के डी ओ पी डायरेक्टर शिवाजी शार्गे ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि आजकल शॉर्ट, फिल्म,डाक्यूमेंट्री, वेब सीरीज का दौर शुरू हो चुका है।और बड़े बजट की फिल्में का स्तर नीचे पायदान पर चला गया तथा आज कल ओटीटी प्लेटफॉर्म की वजह से सिनेमा हॉल बन्द पड़े है।और कुछ शादी-विवाह के हॉल में तब्दील हो गये। लेकिन कलाकारों की प्रतिभा और उनके हुनर को दिखाने के लिये डीओपी डायरेक्टर शिवाजी सारगे ने शॉर्ट फिल्म के माध्यम से सामाजिक बुराईयों को इंटरटेनमेंट के जरिये  दिखाने का प्रयास कर रहे है। जो कि बहुत ही सराहनीय है। कलाकारो की प्रतिभा को एक प्लेटफार्म के माध्यम से दर्शको के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले वर्ष जीएचएम फिल्मस के बैनर में बनी शॉर्ट फिल्म" ऑनलाइन पढ़ाई  ' जिसने देश के विभिन्न फ़िल्म फेस्टिवल में 10 विनर्स अवार्डस प्राप्त किया और इस वर्ष रामनवमीं पर हंगामा और एयर टेल स्ट्रीम चैनल पर रिलीज हुई है। उसी सफलता को देखते हुये स्वराज्य चित्रपट कामगार यूनियन के अध्यक्ष संतोष गाडे के होम प्रोडक्शन में टॉयलेट नं.  शॉर्ट फिल्म का मुहूर्त पिछले दिनों पवई मुंबई के निटी इलाके में एक दिवसीय शूटिंग की गयी।  मुहूर्त प्रसिद्ध समाजसेवक संजय खण्डागले के हाथों से संपन्न हुआ। जिसमें कलाकार कृपाल सतघर,रोशनी सिंह,श्रेय शर्मा,संतोष थोरात,हेमंत तायड़े,राहुल सुरवाडे, नितिन परिहार है। जब कि आर्ट डायरेक्टर संतोष गाडे डीओपी डायरेक्टर शिवाजी सारगे,असिस्टेंट डायरेक्टर हेमंत तायड़े कैमरा सुरेश परब के साथ प्रोडक्शन की पूरी टीम मौजूद थी। डीओपी डायरेक्टर के अनुसार टॉयलेट नं.शॉर्ट फिल्म भी आज के युग में किस प्रकार टॉयलेट में असमाजिक गतिविधियों द्वारा गलत कार्य किया जाता है उसपर फोकस किया गया है और बहुत जल्द फ़िल्म का पोस्टर और ट्रेलर दर्शको को देखने को मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post