कलेक्टर संजय कुमार ने दिया डॉ.आलोक सोनी को पुरस्कार

कलेक्टर संजय कुमार ने दिया  डॉ.आलोक सोनी को पुरस्कार

 एनडीपीएस सांस्कृतिक यात्रा की प्रशासन ने की सराहना 
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -
दतिया में 24 अप्रैल को माॅं पीतांबरा देवी के प्रकाट्य उत्सव पर निकाली जाने वाली भव्य और दिव्य  विशाल रथ यात्रा के सन्दर्भ में शहरवासियों को आंमत्रण देने के उद्देश्य से  जिला प्रशासन के तत्वावधान में कलेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में शहर के चुनिंदा 37 शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों की एक सांस्कृतिक  रैली में न्यू दतिया पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ.आलोक सोनी के निर्देशन  में एनडीपीएस के  छात्र छात्राओं के  सांस्कृतिक दल ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की । सांस्कृतिक यात्रा को  प्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।  इस सांस्कृतिक यात्रा को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। यात्रा का समापन स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति तथा पुरूस्कार वितरण के साथ हुआ । न्यू दतिया पब्लिक स्कूल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये , चेयरमैन डॉ.आलोक सोनी को कलेक्टर संजय कुमार ( आईं ए एस ), मृदुल शिवहरे (आईं ए एस) , नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला , अपर कलेक्टर कमलेश भार्गव , एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई , जिला शिक्षा अधिकारी यू.एन. मिश्रा , जिला महिला बाल विकास अधिकारी  अरविंद उपाध्याय ने  पुरूस्कार देकर पुरूस्कृत किया । एनडीपीएस के यात्रा दल में सीईओ एवं अपर कलेक्टर कमलेश भार्गव , डीईओ यू. एन .मिश्रा , बीआरसीसी अखिलेश राजपूत ने शामिल होकर भरपूर सराहना की । इस अवसर पर  पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सफलता दुबे , जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक संगीता पान्डोलिया , बीईओ एस.के.वर्मा , रावतपुरा ग्रुप ऑफ कालेज के डायरेक्टर शान्तनु अग्रवाल , प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष संतोष उपाध्याय, जिला अध्यक्ष अनुभव राय , एनडीपीएस प्राचार्य संध्या सोनी ,एनडीपीएस डायरेक्टर अनुभूति सोनी ,एनडीपीएस डायरेक्टर महिमा सोनी , श्यामलाल प्रजापति , प्रियंका कुशवाहा , मिथलेश प्रजापति ,दीक्षा वर्मा ,सीमा अहिरवार  सहित अनेक विभागों के अधिकारी , गणमान्य जन, स्कूलों के प्रमुख ,बच्चों का उत्साह वर्धन करते रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post