निराश होकर कुछ ऐसा न करें जिससे आपके परिवार को ताउम्र तकलीफ़ उठाना पड़े ।- पाखी हेगड़े ।
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -
भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री व फ़िल्म निर्मात्री पाखी हेगड़े ने भोजपुरी मॉडल व अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के अचानक हुए संदिग्ध मौत पर गहरा दुःख जताया है।मुम्बई में एक कार्यक्रम के दौरान प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए पाखी हेगड़े ने कहा कि आकांक्षा को वो अच्छी तरह से जानती थी, उन्होंने हाल फिलहाल में ही अभी एक गीत साथ मे शूट किया था ।उससे बात करने पर ऐसा कभी भी महसूस ही नहीं हुआ कि आकांक्षा कभी भी ऐसा कर सकती है । वो बहुत मजबूत माइंडसेट की लड़की थी । एकद्दम बिंदास रहने वाली हँसमुख प्रवृति की आकांक्षा ऐसा कैसे कर सकती है यह समझ मे नहीं आ रहा है पाखी ने यह भी कहा कि हर इंसान के जीवन मे उतार चढ़ाव आते रहता है उस उतार चढ़ाव के सामंजस्य को एक सूत्र में पिरोकर चलना ही ज़िन्दगी है । यदि अभी आपके जीवन मे कुछ बुरा हो रहा है तो आगे निश्चित ही कुछ अच्छा होगा।हर इंसान को अपनी ज़िंदगी मे एकबार ऐसा लगता है कि आज मेरा सबकुछ खत्म हो गया। यही मेरा सबकुछ था और इसके जाने के बाद मेरा सबकुछ खत्म हो गया । बस वहीं सम्भलने की जरूरत है। क्योंकि आप जब इतना नकारात्मक सोंच रहे होते हैं उसी समय ऊपरवाले आपके बारे में सकारात्मक माहौल बना रहे होते हैं । क्योंकि वो भगवान ही हैं जो आपके बारे में सदैव कुछ नया और बेहतरीन प्लान करते रहते हैं।बस जरूरत है सम्पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से अपना काम करते रहने की। फिर उसके बाद जिंदगी के उस पड़ाव के बारे में पीछे मुड़कर देखेंगे,सोचेंगे तो पाएंगे कि आपने ऐसा सोंचा था कि आपका सबकुछ खत्म हो चुका था,लेकिन आज मैं उससे निकलकर कहां पहुंच गई हूं ,क्योंकि हर इंसान कि परिस्थितियां हमेशा एक सी नहीं रहा करती।उसे बदलना ही होता है । आकांक्षा शायद इस दबाव को नहीं समझ सकी । उसके जाने से हमें बेहद दुख पहुंचा है । क्योंकि उससे हमने यह कहा था कि अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा करके जाओगी तो माता पिता को खुशी मिलेगी उनकी खुशी की खातिर आप मेहनत कर रही हो । लेकिन अफसोस कि उसे समझाने को दुबारा मौका नहीं मिलेगा । ईश्वर आकांक्षा दुबे की आत्मा को शांति दें ।
Post a Comment