अभिनेत्री शाह चिनार ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि मैं अहमदाबाद के एक गुजराती परिवार में हमारा जन्म हुआ हैं। बचपन से ही मुझे ग्लैमर की दुनिया में जाने का एक सपना था। लोगो का विशेष सहयोग तथा हमारा आत्म विश्वास के बल पर मुकाम पर पहुंचकर अपना स्थान बना पाया। जो आप सब लोगो के बीच में हैं। गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि मॉडल ,अभिनेत्री शाह चिनार जितनी खूबसूरत हैं। उससे ज्यादा उनका स्वाभाव मिलन सार हैं। वह व्यक्तित्व की धनी हैं। शाह चिनार हाउस कीपिंग, कुकिंग की उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण की हैं। फैशन ,मॉडलिंग तथा संगीत के क्षेत्र में बहुत नाम कमाया हैं। उनका कहना है कि यदि व्यक्ति के जीवन में अच्छे इंसान मिले तथा अच्छे मार्गदर्शक मिले तो कठिन से कठिन राह भी सरल बन जाती हैं। हमारे जीवन में यही हुआ है। हमारे जीवन में अच्छे लोग मिलते गए और मुझे सफलता मिलती गई। उन्होंने बताया यदि आप अच्छे हैं। तो आप अवश्य ही अच्छे लोग मिलेंगे। आप के अंदर परख करने की कला होनी चाहिए।
Post a Comment