देश के जाने माने गीतकार थे डॉक्टर सीकर -कमल कांत शर्मा

देश के जाने-माने गीतकार थे डॉ. सीकर-- कमल कांत शर्मा

डॉ.सीकर को साहित्यकारों ने दी  श्रृद्धांजलि  

 दतिया /"  अनेक भाषाओं में कविता लिखने वाले , डॉ.सीकर साहित्य जगत  में एक अनूठा अद्भुत नाम था । पद्मभूषण गोपालदास नीरज के साथ कविता पाठ करने वाले ,  डॉ.सीकर के सबसे ज्यादा गीत हमने  दूरदर्शन तथा आकाशवाणी पर देखें सुने हैं ‌ , पिता तुल्य डॉ.सीकर का अचानक चला जाना  मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है , डॉ.सीकर देश के जाने-माने गीतकार थे ।" -  उक्त विचार 5 भाषाओं के ज्ञाता , सुप्रसिद्ध गीतकार, राज्यपाल द्वारा सम्मानित , डॉ.एल.आर.सोनी, सीकर के निधन के उपरांत , न्यू दतिया पब्लिक स्कूल में , उनके पुत्र डॉ. आलोक सोनी को सांत्वना देते हुए , साहित्य अकादमी के चयनित पुस्तक लेखक कमल कांत शर्मा ने व्यक्त  किए ।  इस अवसर पर देश के जाने-माने रंगकर्मी शेलेन्द्र बुधोलिया ने कहा - डॉ.सीकर के गीत इतने मधुर थे कि उनके अनेक गीत हमें याद है । " साहित्य अकादमी से पुरूस्कार प्राप्त   डॉ. राज गोस्वामी ने कहा -- डॉ.सीकर चलता फिरता एक शब्दकोश थे ,वह हमारे साहित्यक गुरू रहे , उनका जाना बहुत दुखद हैं । गीतकार सुन्दर लाल श्रीवास्तव , मनीराम शर्मा , पूरनचंद्र शर्मा  , अरूण सिद्ध  , जितेन्द्र गौतम ,अर्चना जाटव ,वीणा खुशबू , पूर्व जनपद सदस्य डॉ.बालकृष्ण कुशवाहा ,  ,श्याम लाल प्रजापति , पूर्व प्राचार्य रामकिशन सोनी , समाजसेवी अनिल सोनी ,सोहन सोनी  डॉ.आर.पी.गुप्ता ,अबनीश दीक्षित ,  , सुशील नामदेव  ने भी  अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post