फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि दिनांक 05/03/ 2023 को हिंदी बिरासिनी फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली हिंदी फिल्म " चलो नदिया के पार " का ऑडिशन होटल राजश्री सिटी लेक के पास रखा गया है ।इस फिल्म में 5 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के महिला पुरुष भाग ले सकते हैं । इस फिल्म की शूटिंग आने वाले समय में झांसी , तालबेट , ललितपुर , और अशोक नगर के आसपास की जाएगी । इस फिल्म के लेखक , निर्माता राम सिंह कुशवाह और निर्देशक डॉ. नत्थू लाल पटेल , गीत और संगीत डॉ. संदीप भगत का है।
Post a Comment