फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -
भोजपुरी फ़िल्म जगत में बेहद कम समय में सबों के दिलों पर राज करने वाले रवि यादव ने जयपुर में सीसीएल की पार्टी में धमाल मचा दिया। वे इस पार्टी में रॉकस्टार बने नजर आए, जिसे देख कर सभी हैरान रह गए। रवि यादव की पहचान फिल्म जगत में चंबल बॉय के नाम से है। उन्होंने इंडस्ट्री में आए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, लेकिन जहां भी जाते हैं महफ़िल लूट ले जाते हैं। आपको बता दें कि भारत देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान की राजधानी है जयपुर, जिस को पिंक सिटी अथवा गुलाबी नगरी भी कहते है। वहाँ पर आयोजित सी सी एल नाईट पार्टी में रवि यादव की धमाकेदार एंटी से सभी लोग दंग रह गए। इस पार्टी में भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी , उपकप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ , रानी चटर्जी ,आम्रपाली दुबे ,आनंद बिहारी यादव,संजय भूषण पटियाला ,प्रवेश लाल यादव आदि लोग मौजद थे। इस पार्टी में रवि यादव का डांस और कपडा देखकर सभी ने कहा कि ये तो भोजपुरी इंडस्ट्री का रॉकस्टार बन गया है। ये कहना अतिशोयोक्ति नहीं होगी कि बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी में भी रॉकस्टार के नाम से एक कालकर फेमस हो रहा है, जिस का नाम रवि यादव है। वैसे तो आये दिन रवि की कई गाने के वीडियो रिलीज़ होते रहते है पर जल्द ही रवि की फिल्म ''आग और सुहाग'' ,''सपनो का सफर'' "रूद्रदेव" रिलीज़ होने वाली है जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है।
Post a Comment