फाइट टू हिम सेल्फ स्माइल हार्ट

फाइट टू हिमसेल्फ: स्माइल हार्ट
मुंबई: युवा वर्ग के मन में जो अंतर्द्वंद  है उसी का प्रतीक है मेरा किरदार यह कहना है
आने वाली फिल्म" स्माइल हार्ट" में संघर्षशील, अंतर्द्वंद से फाइट करते कॉलेज स्टूडेंट का चैलेंजिंग करैक्टर  को  निभा रहे अभिनेता शिशुपाल ठाकुर का उन्होंने बताया कि फिल्म "स्माइल हार्ट "की स्टोरीलाइन युवाओं की भावनाओं को केंद्र में रखकर चलती है । यह रोल मेरे लिए एक चैलेंजिंग कलेक्टर था जिसे फिल्म राइटर, डायरेक्टर डॉ बालकृष्ण कुशवाहा सर ने बहुत ही इंटीमेट एवं एनर्जेटिक तरीके से फिल्माया है हर व्यक्ति के अंदर पॉजिटिव और नेगेटिव फीलिंग होती है इसी विजन को फिल्म में बखूबी पर्दे पर उतारा गया है।जो दर्शकों को इंटरटेनमेंट के साथ ही लाइफ में टारगेट हासिल करने और स्वस्थ रहने का मैसेज देता है। फिल्म में आशिकी ब्वाय राहुल रॉय सर के करैक्टर और काम करने के तरीके से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है जो दर्शकों को प्रभावित करने वाला करैक्टर है।फिल्म का म्यूजिक और लिरिक्स डॉ संदीप भगत ने दिया है जो बॉलीवुड के मशहूर गीतकार स्व शैलेंद्र जी के भतीजे हैं जिनके गाने दर्शकों को एक अलग ही भाव में ले जाएंगे जो 90s के मनोरंजन और संगीत का बेहतरीन तड़का लगाया गया है जो दर्शकों को बहुत पसंद आयेंगा  मेरी  दर्शकों से अपील है कि सक्सेस के लिए पॉजिटिव फीलिंग देने वाली इस फिल्म को परिवार के साथ जरूर देखें और इंटरटेनमेंट के साथ , जीवन जीने की कला भी सीखें।

Post a Comment

Previous Post Next Post