इंदु प्रसाद ने की 'एक महानायक- डाॅ बी.आर. आम्बेडकर‘ में आरती के रूप में एंट्री-CINE GLOBAL

फिल्मों, टेलीविजन, ओटीटी और थियेटर में अपनी पहचान बनाने के बाद ऐक्टर इंदु प्रसाद अब एण्डटीवी के ‘एक महानायक- डाॅ बी. आर. आम्बेडकर‘ में नजर आयेंगी। इस शो में वह आरती का किरदार निभायेंगी, जो एक ब्रिटिश अधिकारी के अधीन काम करती है और जिसके सिद्धांत भीमराव (अथर्व) के आदर्शों से मेल नहीं खाते हैं। इंदु की एंट्री से कहानी में एक नया ड्रामा और मोड़ आयेगा। आरती के अपने किरदार के बारे में बताते हुये इंदु प्रसाद ने कहा

इंदु प्रसाद को आरती के रूप में देखिये ‘एक महानायक- डाॅ बी. आर. आम्बेडकर‘ में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8ः30 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!
 
‘‘आरती एक युवती है, जो एक ब्रिटिश अधिकारी के लिये काम करती है और उसके बड़े सपने हैं। सैद्धांतिक रूप से वह भीमराव  (अथर्व) के विरूद्ध है। भीमराव का दृढ़ विश्वास है कि उनकी जाति के लोगों को एक बेहतर भविष्य पाने के लिये संघर्ष करना चाहिये, जबकि आरती का मानना है कि उसकी जाति के लोगों को उच्च जाति के लोगों के लिये काम करना चाहिये और बड़े सपने नहीं देखने चाहिये। शो में उसकी मौजूदगी कहानी में एक रोमांचक मोड़ लेकर आयेगी।‘‘ इस बारे में आगे बताते हुये, इंदु ने कहा, ‘‘एक महानायक- डाॅ बी. आर. आम्बेडकर‘ के साथ जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। यह एक दिलचस्प कहानी और दमदार किरदारों के साथ एक सबसे ज्यादा प्रेरणादायक शो है। घर पर हर कोई यह शो देखता है। इसलिये जब इस रोल के लिये मुझसे सम्पर्क किया गया, तो मैंने झट से इस आॅफर को स्वीकार कर लिया। मेरी एंट्री को लेकर मुझसे ज्यादा मेरे घर वाले उत्साहित हैं। हमने शो की शूटिंग शुरू कर दी है। मेरे सह-कलाकारों से मुझे जो सपोर्ट मिल रहा है, वो सराहनीय है। सभी ने दिल खोलकर मेरा स्वागत किया। मैं अपना बेस्ट दूंगी और उम्मीद है कि दर्शक किरदार को पसंद करेंगे और उन्हें मेरा काम अच्छा लगेगा।‘‘

 

Post a Comment

Previous Post Next Post