काशी एक्टिंग इंस्टीच्यूट में एक्टर को बेहतरीन प्रशिक्षण दिया जायेगा :राजेश सिंह

Rajesh Singh: Found of Kashi Acting Institure

हाल ही में राजेश सिंह ने एक्टर को प्रशिक्षित करने के लिए बनारस में काशी एक्टिंग इंस्टीच्यूट नाम से एक एक्टिंग इंस्टीच्यूट का नीव रखा है। राजेश सिंह स्वयं एक अनुभवी रंगकर्मी तथा निर्माता-निर्देशक हैं उनका कहना है की इंडस्ट्री में काम की कमी नहीं है बल्कि प्रशिक्षित अभिनेताओं की कमी है। जिस प्रकार अभिनेता काम के तलाश में रहते हैं ठीक उसी प्रकार निर्देशक भी प्रशिक्षित अभिनेताओं के तलाश में रहते हैं। निर्देशक और अभिनेता के बीच एक गहरा खाई है। हमारा इंस्टीच्यूट इस खाई को पाटने का काम करेगा। जो लोग अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह उचित स्थान है। वह हमारे एक्टिंग इंस्टीच्यूट में बिलकुल शुरू से अभिनय सिख सकते हैं और जो बेसिक एक्टिंग जानते हैं वह भी अपने कला को तराश सकते हैं। हम अभिनय की बारीकियां और नुएन्सेस पर काम करते है ताकि आपकी करियर को एक नयी उड़न मिल सके। हमने कोर्स का फीस भी इस हिसाब से रखा हैं की अधिक से अधिक अभिनेता इससे जुड़ कर अपने अभिनय क्षमता को बढ़ा सके। इस इंस्टीच्यूट में सभी योग्य शिक्षक हैं और विभिन्न एक्टिंग टेक्निक की जानकारी रखते हैं।  हमारे अधिकांश फैकल्टी एन.इस.डी. और एफ.टी.आई.आई.के हैं। हमलोग अभिनय सिखाने के साथ -साथ कास्टिंग भी करते हैं तो जो हमारे इंस्टीच्यूट से पढ़कर निकलेंगे उन्हें विज्ञापन, टीवी धारावाहिक, वेबसीरीज, फिल्म इत्यादि में अवसर प्रदान किया जायेगा। 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post