कनिका सैनी की नई पुस्तक The Mumbai Monsoon पारिवारिक सम्बन्ध और मानसिक उत्पीड़न पर एक प्रशंसनीय प्रयत्न- CINE GLOBAL

अपनी प्रथम कृति The Day I Met Him के बाद लेखिका कनिका सैनी अपनी नयी रचना The Mumbai Monsoon के साथ उपस्थित हैं ।  

दिल्ली से लेकर सपनों के नगर मुंबई के इस यात्रा में लेखिका ने कुछ दमदार  चरित्रों में प्राण फूंकी है। अंग्रेजी में लिखी गयी ये कहानी तीन चरित्रों पर आधारित है - रूबी, जो पेशे से एक वेश्या है परन्तु उसका ह्रदय आकाश की ऊंचाइयों को छूने के लिए अतिउत्साहित है। दूसरी चरित्र, सिमी, जो एक सीधी साधी व्यवाहिक युवती है, जिसे जीवन एक ऐसे मोड़ पर ले आता है जहाँ से लौटना मुश्किल है।  तीसरी प्रमुख चरित्र आयशा एक सफल अभिनेत्री है, जिसके जीवन में वह सब कुछ है जिसकी कल्पना की जा सकती है, परन्तु  पारिवारिक सुख नहीं।  मुंबई शहर की एक भयानक बरसात की शाम इन तीनों को मिलाती है और इनकी अलग अलग कहानियां आपस में जुड़ जाती हैं।  


अपनी इस रचना में लेखिका ने वेश्यावृति, पारिवारिक सम्बन्ध और मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर विषयों को सामने लाने का एक साहसिक और सरहानीय प्रयत्न किया है। साथ ही, मुंबई शहर और इसके कभी हार न मानने वाले भावना का अभिनन्दन किया है।  

कनिका सैनी की पुस्तक 'The Mumbai Monsoon' Flipkart  और Amazon पर E-Book और Paperback फॉर्मेट में उपलब्ध है।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post