'दीपांशी तिवारी' जल्द करेंगी भोजपुरी इंडस्ट्री में पदार्पण -CINE GLOBAL

रिपोर्ट-गिरजाशंकर अग्रवाल,

अभिनेत्री दीपांशी तिवारी नैनीताल से हैं और उनकी शिक्षा -दीक्षा भी नैनीताल से ही हुयी है। दीपांशी को स्कूल के दिनों से ही अभिनय का शौक था। वह स्कूल व कॉलेज में  प्रतियोगिता में भाग लिया करती थी। इन्होने नैनीताल में ही टीवी क्राइम सीरीज में काम किया और उसके बाद दिल्ली में ब्यूटी पेजेंट में भाग लिया।  दीपांशी 2016 में मिस दिल्ली रही और उसके बाद 2017 में मिस अर्थ रही। उन्होंने हिंदी, भोजपुरी और हरियाणवी एल्बम तथा फिल्मों में काम किया। दीपांशी बहुत जल्द भोजपुरी फिल्म में पदार्पण करने जा रही हैं। फिल्म की शीर्षक जल्द ही घोषित होने वाली है। दीपांशी का कहना है कि मैं बहुत जल्द भोजपुरी में एंट्री करने जा रही हूँ। कुछ अलग और बेहतरीन करने की इच्छा है । बस आप सभी का प्यार और आशीर्वाद मिलता रहे जो मुझे कुछ नया करने की प्रेरणा देता है।  

 

Post a Comment

Previous Post Next Post