अभिनेत्री वैशाली घोष फ़िल्म तथा टी.वी. जगत की बेहतरीन अभिनेत्री हैं। जिन्होने बंगाली फिल्म में सशक्त अभिनय के बल पर अपनी एक अलग छाप बनाई और इन्होंने दुर्गा, माला-बदल, मोहनी, महाप्रभु, शांतिनिकेतन, आस्था जैसे फ़िल्म तथा सीरियल में बखूबी अभिनय करके दर्शकों का दिल जीता है। इसके बाद इन्होंने बॉलीबुड में कदम रखा। फिर मुम्बई का सिलसिला चलना प्रारम्भ हुआ। टी.वी. सीरियल "तारक मेहता का उल्टा चश्मा, "जोधा अकबर, "जमाई राजा, "यह हैं मोहब्बते," साथ निभाना साथिया , के साथ साथ ढेर सारे टी.वी. सीरियल करके वाहवाही लूटी। अभिनेत्री वैशाली घोष का मुम्बई की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री बन चुकी हैं। वैशाली कई फिल्मो में काम कर रही हैं। दीपावली के बाद इनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली है। इन्होंने बताया कि कई प्रोजेक्ट हाथ में है जो नए साल में फ्लोर पर जाएंगी। अभी कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा हैं। इन्होंने पिछले दस सालों से हिंदी व बंगाली में कई नाटक किया है। वैशाली एक मंझे हुए रंगकर्मी भी हैं। अभिनेत्री वैशाली घोष के पी.आर. ओ. गिरजाशंकर अग्रवाल हैं।
Post a Comment