हॉरर फ़िल्म ख़ौफ़ में डबल रोल में दिखेंगी बॉलीबुड अभिनेत्री अंजली त्रिपाठी-CINE GLOBAL

हॉरर फ़िल्म ख़ौफ़ का मुहूर्त अंजली त्रिपाठी के कर कमलो के द्वारा किया गया। फ़िल्म की अभिनेत्री अंजली त्रिपाठी ने बताया कि फ़िल्म के प्रोड्यूसर प्रदीप कुमार त्रिपाठी , निर्देशक विजय कुमार और फ़िल्म में चन्दन यादव के साथ-साथ बॉलीबुड के नामचीन कलाकार यशपाल , शिवा यादव आदि काम कर रहे हैं। विशेष मुलाकात पर बॉलीबुड अभिनेत्री अंजली त्रिपाठी ने बताया कि हॉरर फ़िल्म ख़ौफ़ में उनका डबल रोल है। फ़िल्म के मुहूर्त के साथ-साथ फ़िल्म के कई सीन फिल्माए गए। हॉरर फ़िल्म में काम करने में बड़ा ही अच्छा लग रहा है और मुझे फ़िल्म की पूरी टीम का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post