दिलीप पटेल बने सिरोही के ब्रांड एम्बेसडर, नगर परिषद ने जारी किए आदेश

राजस्थान : सिरोही के विभिन्न पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों को बढ़ावा देने ओर जागरूकता अभियान के संबंध में शहर में प्रचार प्रसार करने के लिए नगर परिषद द्वारा दिलीप पटेल को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को नगर परिषद सिरोही मंडल की साधारण बैठक  के प्रस्ताव  में लिए गए निर्णय के अनुसार विधायक महोदय, संयम लोढ़ा , सभी पार्षदगण ,अधिकारी की सर्व सम्मति से दिलीप पटेल सिरोही को ब्रांड  एम्बेसडर बनाने का निर्णय लिया था जिसे परिषद द्वारा आज आधिकारिक पत्र जारी कर नियुक्त किया है। नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा, आयुक्त महेंद्र सिंह चौधरी उपसभापति जितेंद्र सिंघी,  की उपस्थिति में दिलीप पटेल को सिरोही नगर पालिका की ओर से ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर पार्षदगण मारूफ हुसैन, धनपत सिंह राठौड़, मगन मीना, सुधांशु गॉड, उत्तम पटेल, अनिल कुमार, अनिल सग्रवंशी भी उपस्थिति रहे। आपको बता दे कि दिलीप पटेल माउंट आबू के भी ब्रांड प्रोमोटर है और इनके द्वारा वहाँ पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। वहीं अब पटेल जल्द ही सिरोही में भी पर्यटन प्रचार प्रसार और जागरूकता अभियान शुरू करेंगे।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post