अभिनेत्री 'रौशनी सिंह' को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस से किया जायेगा सम्मानित-CINE GLOBAL

इंडियन फ़िल्म एंड टी.वी. आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ,अग्रसेन फ़िल्मी हलचल, तथा शंकर फ़िल्म के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे ऑनलाइन महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में बॉलीबुड एक्ट्रेस रौशनी सिंह को सम्मानित करेगी। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि एक्ट्रेस रौशनी सिंह बिहार के  बेगुसराय जिला की रहने वाली हैं। रौशनी सिंह ने बताया कि बचपन से ही मुझे अभिनय का शौक था जो अब Mumbai में पूरा हो रहा है।  बाई प्रोफैशन एक्ट्रेस और बिजनेस वूमन हूं। मुझे सिंगिंग बहुत पसंद हैं। मुझे लगता हैं की आप चाहे किसी भी फील्ड से हो उससे पहले आपको एक अच्छा इंसान होना चाहिए। तभी आप ऑन स्क्रीन अच्छे लग सकते हो क्योंकि आपके व्यवहार और नेचर ही आपको आगे लेकर जाता है। मुझे स्केटिंग और डांस भी बहुत पसंद  हैं।  मैंने एक्टिंग की शुरूआत दूरदर्शन मैथिली सीरियल से किया , सीरियल का नाम है 'मास्टर साहेब' जो 2015 में  डीडी बिहार चैनल पर आता था, उसके बाद कुछ एपीसोडिक सीरियल किए। जैसे महिमा मां जगदंबे मां की, क्राइम पेट्रोल, डीडी किसान के लिए भी किया है, उसके बाद 12 शॉर्ट फिल्मों में काम किया है।  दो शॉर्ट फिल्म का फिल्म फेस्टिवल में सेलेक्शन हुआ है। थियेटर की जाये तो मैंने कई नाटक में काम किया जैसे पिंटू को हो गया, खबसूरत बहु , थैंक्यू बाबा लोचन दास इत्यादि।  थियेटर से जुड़े रहना अच्छा लगता है। थियेटर हमे कॉन्फिडेंट बनना सिखाता है। मैंने हिंदी, भोजपुरी व मैथिली फिल्मों में काम  किया है जैसे प्यारी दादी मां। हमारी भोजपुरी फिल्म बंगलो 7 और पुतोह ना जाने कब प्यार हो गईल  आने वाली है।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post