नवादा इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में 55 देशों से आई हुई 1650 फिल्मों में से "दुलार" फ़िल्म ने बेस्ट एक्टर का आवर्ड अपने नाम किया है जो बिहार के गौरव गिरी को मिला है। गौरव गिरी से हमने जब बात की तो उन्होंने कहा कि यह केवल मेरी जीत नहीं है बल्कि यह जीत पूरे बिहार की जनता की जीत है और मेरे फ़िल्म की पूरी टीम की जीत है। उनका मानना है कि बिना अच्छे निर्देशक और अच्छे सहायक कलाकारों तथा तकनीशियन के बिना अच्छी फिल्म नहीं बन सकता है। इसलिए इस अवार्ड के वास्तविक अधिकारी यही लोग हैं। इस फ़िल्म से जुड़े लोगों के बात करे तो फिल्म का निर्देशन प्रेम कश्यप तथा निर्माण शुभम तिवारी ने किया है। वही कलाकारों की बात करे तो गौरव गिरी के साथ पल्लीवी गिरी, पियूष रंजन कर्ण, मोहन कुमार, मल्लिक मुस्तफा, जय प्रकाश गिरी, आंनद राज और प्रमोद गोस्वामी इत्यादि कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया है। आपको बता दे कि गौरव गिरी की फ़िल्म दुलार कई फ़िल्म फेस्टिवल में गयी हुई है। गौरव गिरी को आशा है कि आने वाले समय में "दुलार" और भी कई आवर्ड अपने नाम करने में सफल होगी। दुलार के बाद गौरव गिरी की कई फिल्में और वेब-सिरीज़ आने वाली है जिसमे अछूत एक प्रेम कथा, सरफरोश, गैंगस्टर बबुआ, द डार्क (वेब- सीरीज़) और द गन(वेब- सिरीज़) भी शामिल है।
Post a Comment