अनु मलिक, एकता जैन और कैलाश मासूम ने मुंबई पुलिस को वितरित किये हैंड सैनिटाईज़र और इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा-CINE GLOBAL

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर संगीतकार अनु मलिक, अभिनेत्री और एंकर एकता जैन और बुद्धांजलि आयुर्वेद के निदेशक कैलाश मासूम ने मुंबई पुलिस को “बुद्धांजलि हैंड सैनिटाईज़र” ‘फेस मास्क और इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा का फ्री वितरण किया। इसकी शुरुआत एपीआई अमर पाटिल की उपस्थिति में मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन से की गई। अनु मलिक, एकता जैन और कैलाश मासूम ने सैकड़ों पुलिसकर्मियों को “बुद्धांजलि हैंड सैनिटाईज़र, मास्क और इम्यूनिटी काढ़ा” का वितरण किया। अनु मलिक ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस और आर्मी के जवान हमारे देश और समाज की रक्षा करते हैं इनके लिए कुछ करना हमारे लिए गौरव की बात है ! वहीं एकता जैन ने कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्धांजलि के आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स पुलिस को वितरित करते समय हमें बेहद ख़ुशी हो रही है।  बुद्धांजलि के निदेशक कैलाश मासूम ने कहा कि वे काफ़ी समय से लोगों को बुद्धांजलि हैंड सैनिटाईज़र और मास्क बांट रहे हैं, लेकिन आज हमने इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा भी वितरित किए हैं ,उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय “बुद्धांजलि” हमेशा लोगों के साथ खड़ी है और आगे भी हर संभव योगदान देती रहेगी। इससे पहले भी मुंबई और ठाणे पुलिस को हमने “हैंड सैनिटाईज़र” और “मास्क” वितरित किए हैं।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post