मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार के ऑडिशन में दिखा माताओं का जलवा-CINE GLOBAL

पटना : रैंप पर जब माताओं ने खूबसूरत परिधानों में सज-धजकर मॉडलिंग करनी शुरू की तो हर कोई देखता रह गया। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था की कल तक घर का काम सँभालने वाली महिलाएं आज रैंप पर इतनी बढ़िया कैट वॉक कर पूरे आत्मविश्वास से न्यायधीशों के प्रश्नों  का उतर दे सकेंगी। अवसर था न्यू बूगी वूगी अकेडमी द्वारा शुक्रवार को भट्टाचार्य रोड स्थित ब्रांच में आयोजित मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार सीजन 2 के दूसरे ऑडिशन का। इस ऑडिशन में बिहार के कोने - कोने से शामिल हुई महिलाओं ने न्यायधीशों के सामने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागी ने एक दूसरे को कड़ी प्रतिस्पर्धा देते हुए अपने हुनर का लोहा मनवाया।


किसी ने गायकी से तो किसी ने अपने नृत्य के एक्स फैक्टर से न्यायधीशों का दिल जीता। निर्णायकों के रूप में उपस्थित अनिल राज और स्टूडियो 99   की डायरेक्टर सृष्टि सिंह ने भी बेहतर प्रतिभाओं का चयन करते हुए दूसरे ऑडिशन से 10 प्रतिभागियों का चयन अगले राउंड के लिए किया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यक्रम संयोजक व न्यू बूगी वूगी अकेडमी के निदेशक अनिल राज ने बताया कि इस ऑडिशन में पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, भागलपुर सहित बिहार के अन्य जिलों की महिलाओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि बिहार में मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार कार्यक्रम का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है । प्रत्येक ऑडिशन में अधिक से अधिक महिलाएं शामिल होकर अपना भविष्य तरासना चाह रही हैं। अनिल राज ने कहा कि हमारा उद्देश्य फैशन के क्षेत्र में रूचि रखने वाली महिलाओं को उनके मुकाम तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस कार्यक्रम के अगले ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा ताकि और भी महिलाएं इस कार्यक्रम से जुड़ सकें।  इस अवसर पर कोमल सोनी, अनुराग स्वरूप, एनके स्टूडियो के निरंजन कुमार समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post