गली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस फेस्टिवल में देश विदेश के कई फिल्ममेकर्स ने हिस्सा लिया। फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर श्री विकास कुमार हैं। वहीं फेस्टिवल के प्रोग्रामिंग हेड श्री राहुल वर्मा है। बतौर प्रोग्रामिंग हेड राहुल ने बताया कि इस फेस्टिवल का आयोजन कोविड-19 के कारण ऑनलाइन किया गया । फेस्टिवल में 10 देशों से लगभग 550 फिल्में आई। इस फिल्म महोत्सव के इंटरनेशनल ब्रांड एंबेसेडर श्री नेर है जबकि नेशनल ब्रांड एंबेसेडर श्री रजनीश कुमार हैं। वही महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य की ब्रांड एंबेस्डर श्रीमती रेखा करण है ।
फिल्म फेस्टिवल में फुग्गा, मैं देवी हूँ, विजयिनि, छात्र संघ, कुकली, पट, रिश्ता, भारत विजय होगा, उड़ान, प्राठा, चित्रकार, माँ सहित 140 फिल्मों को सम्मानित किया गया। फिल्म महोत्सव में फिल्मों के चयन के लिए मुख्य निर्णायक मंडल में श्री आलोक सोनी, राहुल वर्मा, अशोक मेहरा, गिरजा शंकर अग्रवाल एवं ग्रीस से पावलस हैं फिल्ममेकर्स को अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड से सम्मानित किया गया महोत्सव में ऑनलाइन माध्यम से कई बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक और कलाकार भी जुड़ें।
Post a Comment